श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा पंजाब भर में धार्मिक आयोजन करने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह शीघ्र

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 09:04 AM

c

जालंधर (पांडे): श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पंजाब भर में श्री राम लीला, दशहरा, श्री राम दरबार, भगवती जगराता तथा हर माह लगातार जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरण करने वाली संस्थाओं, जम्मू-कश्मीर के विस्थापितों के...

जालंधर (पांडे): श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पंजाब भर में श्री राम लीला, दशहरा, श्री राम दरबार, भगवती जगराता तथा हर माह लगातार जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरण करने वाली संस्थाओं, जम्मू-कश्मीर के विस्थापितों के लिए राशन के ट्रक भेजने वालों, रक्तदान कैम्प आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह शीघ्र आयोजित किया जा रहा है। 

श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा तथा प्रोजैक्ट डायरैक्टर वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जालंधर-फगवाड़ा जी.टी. रोड पर स्थित होटल क्लब कबाना में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में विगत वर्षों में सम्मानित होती आई जो संस्थाएं हैं, उन्हें फार्म भेज दिए गए हैं। केवल उपरोक्त कार्यक्रम करने वाली संस्थाओं से अनुरोध है कि आयोजन के संबंध में प्रमाण सहित अपने द्वारा किए गए कार्यक्रम का विवरण, सम्मानित होने वाले 3 सदस्यों के नाम फार्म में भर कर कमेटी के कार्यालय हिन्द समाचार भवन सिविल लाइन जालंधर में 10 दिसम्बर तक भेज दें।

उन्होंने बताया कि भले ही किसी संस्था ने एक से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए हों उन्हें केवल एक ही कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाएगा। आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में हर संस्था को एक स्मृति चिन्ह, 3 व्यक्तियों को रोजाना जरूरी काम में आने वाली सामग्री युक्त एक बैग तथा सम्मान पत्र दिया जाएगा। समारोह में शामिल होने वाले सभी राम भक्तों का मैडीकल चैकअप माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। जिन संस्थाओं को फार्म नहीं मिल पाए हैं या फार्म मंगवाना चाहती हैं वे संस्थाएं समारोह के सम्बन्ध में विशेष जानकारी के लिए पं. हेमन्त शर्मा के फोन नम्बर 9815961041 या सुमेश आनन्द के फोन नम्बर 9872404346 पर सम्पर्क कर सकती हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!