क्या इस गुफा में हुआ था हनुमान जी का जन्म, ये है मंदिर से जुड़ा रहस्य

Edited By Updated: 27 Mar, 2018 11:07 AM

cave of the birth of hanuman ji this is the secret connected to the temple

इस सप्ताह की आखिरी तारीक 31 मार्च, शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों में वर्णित है कि हनुमान जी एेसे देव हैं, जो भक्तों की पूजा से जल्द प्रसन्न होकर उनके सारे कष्ट हर लेते हैं। इसलिए देशभर के हनुमान मंदिरों में इस दिन भक्तों का...

इस सप्ताह की आखिरी तारीक 31 मार्च, शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों में वर्णित है कि हनुमान जी एेसे देव हैं, जो भक्तों की पूजा से जल्द प्रसन्न होकर उनके सारे कष्ट हर लेते हैं। इसलिए देशभर के हनुमान मंदिरों में इस दिन भक्तों का खूब जमावड़ा देखने को मिलता है। तो आईए आपको हनुमान जी से संबंधित एक एेसी जगह के बारे में बताएं, जिसे हनुमान जी की जन्म स्थली माना जाता है।

PunjabKesari
ये जगह झारखंड के गुमला नामक जिले के आंजन गांव में स्थित है। यहां एक गुफा को भगवान हनुमान का जन्म स्थल माना जाता है। मान्यता अनुसार कलियुग में यह गुफा अपने आप बंद हो गई, जिसके पीछे भगवान हनुमान जी की माता अंजनी का गुस्सा माना जाता है। 

PunjabKesari
माता अंजनी के नाम पर पड़ा इस जगह का नाम 
हनुमानजी की माता अंजनी के नाम से ही इस गांव का नाम आंजन पड़ा। यह गांव गुमला जिला से लगभग 22 कि.मी. की दूरी पर है। यहां पर एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान हनुमान की माता की गोद में बैठे दिखाई देते हैं।

PunjabKesari
कलियुग में बंद हो गए गुफा के द्वार
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी का जन्म गुमला जिले के आंजनधाम स्थित एक पहाड़ी की गुफा में हुआ था। जिस गुफा में भगवान हनुमान का जन्म हुआ था, उसका दरवाजा कलयुग में अपने आप बंद हो गया। गुफा के दरवाजे को भगवान हनुमान की माता अंजनी ने स्वयं बंद कर लिया क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा वहां दी गई बलि से वे नाराज थीं। आज भी यह गुफा आंजन धाम में मौजूद है।

PunjabKesari1953 में स्थापित किया गया मंदिर
आंजनधाम में एक छोटा सा मंदिर है, जिसकी स्थापना भगवान हनुमान के भक्तों ने 1953 में की थी। इस मंदिर में भगवान हनुमान और माता अंजना की सुंदर प्रतिमाएं है। यहां भगवान हनुमान अपनी माता की गोद में बैठे दिखाई देते हैं।

PunjabKesari
यहां मौजूद सरोवर में किया था राम-लक्ष्मण में स्नान
आंजन क्षेत्र से और भी कई पौराणिक गाथाएं जुड़ी हैं। इसी क्षेत्र में एक पंपापुर नाम का सरोवर है, जिसे लेकर मान्यता है कि इसी सरोवर में भगवान राम और लक्ष्मण ने स्नान किया था।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!