चैत्र नवरात्रि- इस 1 मंत्र से निः संतानों को मिलेगा पुत्र प्राप्ति का वरदान

Edited By Updated: 10 Apr, 2019 11:28 AM

chaitra navratri special mantra

नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ इनके विभिन्न मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार जो भी इन मंत्रों का माता के मंदिर में जाकर जाप करता है उस पर देवी मां की विशेष कृपा रहती है।

ये देखा तो क्या देखा (VIDEO)
नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ इनके विभिन्न मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार जो भी इनके कुछ खास मंत्रों का माता के मंदिर में जाकर जाप करता है उस पर देवी मां की विशेष कृपा रहती है। इतना ही नहीं ब्लकि नवरात्रि पर्व के दौरान इनका जाप करने से धन की कामना, या फिर कोई निः संतान हो तो उसकी संतान सुख की कामना पूरी हो सकती है। जानें, किन मंत्रों को जपने से आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
PunjabKesari, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2019, Navdurga, Devi Durga
धन की प्राप्ति-
घर का मुखिया या परिवार का कोई अन्य सदस्य धन संबंधी समस्याओं से बुरी तरह परेशान हो और उनसे छुटकारा पाना चाहता हो तो इस चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के इस मंत्र का एक या तीन माला जप करें। इससे मां दुर्गा की कृपा से निर्धनता से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है।
PunjabKesari, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2019, Navdurga, Devi Durga
मंत्र-
ॐ दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः।
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।।

निः संतान की भरेगी गोद-
निः संतान दंपत्ति चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के सामने बैठकर निम्न मंत्र का 5 माला जाप करते हुए संतान प्राप्ति की कामना करें। निश्चित ही देवी दुर्गा की कृपा से संतान सुख की प्राप्ति होगी।
PunjabKesari, New born baby
मंत्र
ॐ सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय ॥
नवरात्र में तोरण लगाने का ये है सही तरीका (VIDEO)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!