हिन्दू धर्म का अपमान करने पर सिडनी विश्वविद्यालय से माफी की मांग

Edited By Updated: 26 Oct, 2020 08:42 AM

demand for apology from sydney university for insulting hindu religion

सिडनी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से अनावश्यक रूप से हिंदू धर्म का अपमान और तुच्छीकरण किए जाने पर हिंदुओं ने

नेवादा (स.ह.): सिडनी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से अनावश्यक रूप से हिंदू धर्म का अपमान और तुच्छीकरण किए जाने पर हिंदुओं ने विश्वविद्यालय से माफी की मांग की है।

यूनिवर्सल सोसायटी आफ हिंदू नेवादा (अमरीका) के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा कि यह सार्वजनिक अनुसंधान विश्वविद्यालय के समाचार पत्र के लिए अत्यधिक अनुचित और असंवेदनशील था जिसने लगभग 1.2 बिलियन अनुयायियों और एक समृद्ध दार्शनिक विचार के साथ दुनिया के सबसे पुराने और तीसरे सबसे बड़े धर्म हिंदू धर्म का अपमान किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय के चांसलर बेलिंडा हचिंसन और कुलपति माइकल स्पेंस से हिंदू समुदाय को औपचारिक माफी देने का आग्रह किया और छात्र अखबार ‘होनी सोइट’ में छपे आपत्तिजनक लेख को वैबसाइट से हटाने की मांग की।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!