जानिए, 2020 में कब-कब पड़ रही है एकादशी तिथि?

Edited By Jyoti,Updated: 04 Dec, 2019 04:12 PM

ekadashi dates 2020 in hindi

वैसे तो अगर हिंदू धर्म के अनुसार देखा जाए तो इसमें हर तिथि खास व शुभ मानी जाती हैं। परंतु इनमें से कुछ तिथियां ऐसी होती हैं जिनका अन्य के तुलना में अधिक महत्व होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वैसे तो अगर हिंदू धर्म के अनुसार देखा जाए तो इसमें हर तिथि खास व शुभ मानी जाती हैं। परंतु इनमें से कुछ तिथियां ऐसी होती हैं जिनका अन्य के तुलना में अधिक महत्व होता है। इन तिथियों में एक प्रमुख तिथि मानी गई है एकादशी तिथि। बता दें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये तिथि श्री हरि यानि भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस तिथि के दिन श्री कृष्ण के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रख है तथा पूरे विधि-विधान के अनुसार इनका पूजन करते हैं। बता दें एकादशी तिथि हिंदू पंचांग की ग्यारहवों तिथि होती है, जो हर माह में 2 बार पड़ती है एक कृष्ण पक्ष में और दूसरो शुक्ल पक्ष में। कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी की तिथि को हरि वासर व हरि दिन के नाम से ही जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें एक साल में कुल 24 एकादशी आती हैं, जो मलमास के कारण बढ़कर 26 भी हो जाती हैं।
PunjabKesari, Dharam, Ekadashi Dates in hindi, Ekadashi Tithi, Lord vishnu, Ekadashi Dates 2020, Vrat Or tyohar, fast and festival,  ekadashi 2020 calendar
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत करने की इच्छा रखने वाले मनुष्य के लिए दशमी के दिन से कुछ अनिवार्य नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। जैसे इस दिन मांस, प्याज, मसूर की दाल आदि का निषेध वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। रात्रि को पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तथा भोग-विलास से दूर रहना चाहिए।

आइए जानते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार आने वाले साल 2020 में कब और किस तिथि को पड़ रही है एकादशी-
पुत्रदा एकादशी - 6 जनवरी 2020

षटतिला एकादशी - 20 जनवरी 2020

जया एकाशी - 5 फरवरी 2020

विजया एकादशी - 19 फरवरी 2020

आमलकी एकादशी - 06 मार्च 2020

पापमोचिनी एकादशी - 19 मार्च 2020

कामदा एकादशी - 4 अप्रैल 2020

वरुथिनी एकादशी - 18 अप्रैल 2020

मोहिनी एकादशी - 4 मई 2020

अपरा एकादशी - 18 मई 2020

निर्जला एकादशी - 2 जून 2020

योगिनी एकादशी - 17 जून 2020
PunjabKesari, Dharam, Ekadashi Dates in hindi, Ekadashi Tithi, Lord vishnu, Ekadashi Dates 2020, Vrat Or tyohar, fast and festival,  ekadashi 2020 calendar
देवशयनी एकादशी - 1 जुलाई 2020

कामिका एकादशी - 16 जुलाई 2020

श्रावण पुत्रदा एकादशी - 30 जुलाई 2020

अजा एकादशी - 15 अगस्त 2020

परिवर्तिनी एकादशी - 19 अगस्त 2020

इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020

पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020

परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020

पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020

रमा एकादशी - 11 नवंबर 2020

देव उठनी एकादशी - 25 नवंबर 2020

उत्पन्ना एकादशी - 11 दिसंबर 2020
PunjabKesari, Dharam, Ekadashi Dates in hindi, Ekadashi Tithi, Lord vishnu, Ekadashi Dates 2020, Vrat Or tyohar, fast and festival,  ekadashi 2020 calendar

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!