क्या आपको भी लगता है सपनों से डर ?

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Apr, 2025 07:47 AM

fear of dreams

Fear of dreams: अंतहीन गड्ढे में गिरना, पीछा किया जाना, हाथ-पैर न हिला पाना, किसी प्रियजन की मृत्यु आदि आमतौर पर दिखने वाले बुरे सपने हैं। यदि आपको दु:स्वप्न यानी बुरे सपने आते रहे हैं तो इनके बाद जागने और दोबारा सोने से बहुत डरने के अनुभव से आप...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Fear of dreams: अंतहीन गड्ढे में गिरना, पीछा किया जाना, हाथ-पैर न हिला पाना, किसी प्रियजन की मृत्यु आदि आमतौर पर दिखने वाले बुरे सपने हैं। यदि आपको दु:स्वप्न यानी बुरे सपने आते रहे हैं तो इनके बाद जागने और दोबारा सोने से बहुत डरने के अनुभव से आप सुपरिचित होंगे। नींद वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे निपटने के कई तरीके हैं। एक पॉडकास्ट में नींद शोधकर्ता माइकल श्रेडल बताते हैं कि आपको बुरे सपने के सकारात्मक तरीके से समाप्त होने के बारे में सोचने की जरूरत है।

PunjabKesari Fear of dreams

अधिकतर जब आप जागते हैं तो दु:स्वप्न बीच में ही होते हैं। इसका अर्थ है कि आप उन्हें कभी पूरा खत्म नहीं करते और वे किसी न किसी रूप में फिर से आते हैं। उनका मानना है कि जब आप जाग रहे होते हैं तो बुरे सपनों पर दोबारा गौर करना चाहिए। उदाहरण के लिए, आपने संभवत: यह सपना देखा हो कि कोई आपका पीछा कर रहा है।

PunjabKesari Fear of dreams

उस स्थिति में जागने के बाद आपको अपने बारे में सोचना चाहिए और खुद से यह कहें, ‘‘बुरे सपनों से दूर भागना एक अच्छी रणनीति नहीं है क्योंकि मेरे जागने तक हमेशा कोई न कोई मेरे पीछे दौड़ता ही रहता है।’’

PunjabKesari Fear of dreams

श्रेडल का सुझाव है कि दौड़ने की बजाय आपको अपना पीछा करने वाले की ओर घूमने की कल्पना करनी चाहिए और उससे पूछना चाहिए, ‘‘आप मुझसे क्या चाहते हैं?’’

PunjabKesari Fear of dreams

वह कहते हैं कि इस तरह के सपने से जुड़ी इस रणनीति को 2 सप्ताह के लिए दिन में कम से कम 5 मिनट तक अपने दिमाग में दोहराएं। तब यह कल्पना आपके दिमाग में बस जाएगी और भविष्य में आने वाले सपनों को बदल देगी। बहुत से लोगों के लिए ऐसा तरीका अपनाना काफी असरदार और तेजी से काम करने वाला रहा है। 

PunjabKesari Fear of dreams

आमतौर पर उन्हें इस तरह के बुरे सपने कभी वापस नहीं आते और वे चैन की नींद सो पाते हैं। एक ‘स्लीप लैब’ चलाने वाले श्रेडल के अनुसार, लगभग 5 प्रतिशत लोगों को ही बार-बार बुरे सपने आते हैं यानी सप्ताह में कम से कम एक बार। ऐसे लोग ऊपर बताई गई विधि को खुद आजमा सकते हैं।

PunjabKesari Fear of dreams

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!