सपने में दिखते हैं आपको घर तो ये हो सकता है उनका अर्थ

Edited By Updated: 19 May, 2019 02:31 PM

if you see house in your dream then

सपने देखना किसे अच्छा नहीं लगता है, आज के समय में हर कोई अनेक सपने संजोता है। लेकिन क्या किसी ने इस बात पर गोर किया है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सपने देखना किसे अच्छा नहीं लगता है, आज के समय में हर कोई अनेक सपने संजोता है। लेकिन क्या किसी ने इस बात पर गोर किया है कि इंसान वहीं सपने ज्यादातर देखता है जोकि उसके दैनिक जीवन में हो रहा हो। सपनों की दुनिया भी काफी सूक्ष्म है। कई बार जो सपना देखते हैं वे सुबह उठने पर उसे भूल जाते हैं, कि उन्होंने रात में क्या सपना देखा था। जब भी किसी को कोई सपना आता है तो उसमें कई बार ऐसे दृष्य दिखाई देते हैं, जोकि हमने अपनी लाइफ में कभी नहीं देखें होते। लेकिन इसी के आधार पर हम अपने जूवन में होने वाली घटनाओं का आकलन लगा सकते हैं। तो चलिए आगे जानते हैं कौन सा सपना हमारे जीवन पर क्या असर डालता है। 
PunjabKesari, kundli tv, dream home
अगर कोई व्यक्ति सपने में ये देखता है कि वह अपने शहर को छोड़कर किसी ओर शहर में जा रहा है तो इसका मतलब होता है कि आपकी सारी आकांक्षाएं पूरी होंगी।

सपने में अगर आप किसी घर का दरवाजा देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके घर में या जीवन में खुशियां आने वाली हैं। 

किसी उजाड़, भग्न या टूटे-‍फूटे मकान को देखने का अर्थ यह होता है कि आपको व्यवसाय में हानि, स्वास्थ्य में गिरावट या प्यार में धोखा हो सकता है।

अगर आप सपने में एक से ज्यादा यानि बहुमंजिला मकान देखते हैं तो आपके जीवन में बहुत जल्द वैभव तथा संपन्नता के आसार हैं।
PunjabKesari, kundli tv, dream house
सपने में आप अपने घर में ही उड़ रहे हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि निकट भविष्य में आप विदेश यात्रा या लंबी यात्रा पर जाएं और वह यात्रा आपके लिए बेहद लाभदायक हो।

यदि सपने में आप फैक्टरी या दुकानों की कतारें देखते हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि आप किसी नए व्यवसाय में संलग्न हो सकते हैं।

सपने में अगर आप नया मकान देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपके पेशे में निकट भविष्य में परिवर्तन संभव है।
PunjabKesari, kundli tv, swimming pool
अगर किसी जलते हुए शहर को आप देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है। या फइर कोई व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!