Inner Strength: सफलता कर रही है आपका इंतजार, अपने भीतर की खास शक्ति को पहचाने

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 07:00 AM

inner strength

Inner Strength: आप किसी भी हालात में कभी हताश न हों, सभी के अंदर कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा है। अपनी प्रतिभा को पहचानिए। सफलता आपका इंतजार कर रही है, बस बढ़ते चलिए। ईश्वर ने हम सभी को अनोखी शक्तियां दी हैं, कई बार हम खुद अपनी काबिलियत से अनजान होते हैं...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

Inner Strength: आप किसी भी हालात में कभी हताश न हों, सभी के अंदर कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा है। अपनी प्रतिभा को पहचानिए। सफलता आपका इंतजार कर रही है, बस बढ़ते चलिए। ईश्वर ने हम सभी को अनोखी शक्तियां दी हैं, कई बार हम खुद अपनी काबिलियत से अनजान होते हैं और समय आने पर हमें इसका पता चलता है, हमें इस बात को समझना चाहिए कि किसी एक काम में असफल होने का मतलब हमेशा के लिए अयोग्य होना नहीं है। 

PunjabKesari Inner Strength
किसी जंगल में एक बहुत बड़ा तालाब था। तालाब के पास एक बगीचा था जिसमें अनेक प्रकार के पेड़-पौधे लगे थे। दूर-दूर से लोग वहां आते और बगीचे की तारीफ करते। गुलाब के पेड़ पर लगा पत्ता हर रोज लोगों को आते-जाते और फूलों की तारीफ करते देखता, उसे लगता कि हो सकता है कि एक दिन कोई उसकी भी तारीफ करे, पर जब काफी दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने उसकी तारीफ नहीं की तो वह स्वयं को काफी हीन महसूस करने लगा। उसके अंदर तरह-तरह के विचार आने लगे- ‘सभी लोग गुलाब और अन्य फूलों की तारीफ करते नहीं थकते पर मुझे कोई देखता तक नहीं, शायद मेरा जीवन किसी काम का नहीं, कहां ये खूबसूरत फूल और कहां मैं’, और ऐसे विचार सोच कर वह पत्ता काफी उदास रहने लगा। 

PunjabKesari Inner Strength

दिन यूं ही बीत रहे थे कि एक दिन जंगल में बड़े जोर-जोर से हवा चलने लगी और देखते-देखते उसने आंधी का रूप ले लिया। बगीचे के पेड़-पौधे तहस-नहस होने लगे, देखते-देखते सभी फूल जमीन पर गिर कर निढाल हो गए, पत्ता भी अपनी शाखा से अलग हो गया और उड़ते-उड़ते तालाब में जा गिरा।

PunjabKesari Inner Strength
पत्ते ने देखा कि उससे कुछ ही दूर पर कहीं से एक चींटी हवा के झोंकों से तालाब में आ गिरी थी और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। चींटी प्रयास करते-करते काफी थक चुकी थी और उसे अपनी मृत्यु तय लग रही थी कि तभी पत्ते ने उसे आवाज दी, ‘‘घबराओ नहीं, आओ, मैं तुम्हारी मदद कर देता हूं।’’

PunjabKesari Inner Strength
और ऐसा कहते हुए उसने उसे अपने ऊपर बैठा लिया। आंधी रुकते-रुकते पत्ता तालाब के एक छोर पर पहुंच गया। चींटी किनारे पर पहुंच कर बहुत खुश हो गई और बोली, ‘‘आपने आज मेरी जान बचा कर बहुत बड़ा उपकार किया है, सचमुच आप महान हैं।’’

PunjabKesari Inner Strength
यह सुनकर पत्ता भावुक हो गया और बोला, ‘‘धन्यवाद तो मुझे करना चाहिए क्योंकि तुम्हारी वजह से आज पहली बार मेरा सामना मेरी काबिलियत से हुआ, जिससे मैं आज तक अनजान था।’’

PunjabKesari Inner Strength

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!