Inspirational Context: ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए बदलनी होगी अपनी ये आदत

Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Jan, 2024 11:33 AM

inspirational context

संत रमन्ना के आश्रम में अनेक लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते थे। एक दिन एक जिज्ञासु व्यक्ति आया और संत के पास

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: संत रमन्ना के आश्रम में अनेक लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते थे। एक दिन एक जिज्ञासु व्यक्ति आया और संत के पास शीघ्र पहुंचने के लिए जल्दी से अपने जूते उतारने लगा। जूते आसानी से नहीं उतरे, तो क्रोध में उसने किसी तरह पैर पटककर उन्हें उतारा और तेजी से आश्रम के दरवाजे को धकेल कर संत के पास पहुंच गया।

आते ही उसने कहा, ‘‘बाबा, मैं आपसे अपनी समस्या का समाधान जानने आया हूं।’’ 

PunjabKesari Inspirational Context

संत बोले,‘‘तुम्हारी समस्या का समाधान असंभव है।’’  

वह व्यक्ति आश्चर्य से बोला, ‘‘भला मेरी समस्या का समाधान क्यों नहीं होगा ?’’

संत ने कहा, ‘‘क्योंकि तुम ठीक से व्यवहार करना ही नहीं जानते। जो विनम्र नहीं हो सकता, उसका काम भी सफल नहीं होता।’’

व्यक्ति ने पूछा, ‘‘पर मेरे व्यवहार में क्या दोष है ?’’

PunjabKesari Inspirational Context

 संत बोले, ‘‘कदम-कदम पर है। तुम अकारण क्रोध में वस्तुओं को नुकसान पहुंचाते हो। तुमने अभी-अभी जूते और दरवाजे पर क्रोध किया। जाओ उनसे माफी मांगो।’’

वह व्यक्ति हैरानी से बोला, ‘‘मैं बेजान चीजों से माफी मांगू ?’’ 

संत बोले, ‘‘तुम बेजान वस्तुओं के साथ ही सही ढंग से व्यवहार नहीं कर सकते और चाहते हो कि ईश्वर व संसार तुम्हारे साथ उचित व्यवहार करे। यदि तुमने इन वस्तुओं को वास्तव में बेजान समझा होता तो तुम इन पर क्रोध ही नहीं करते। विनम्रता से सारी समस्याओं के समाधान स्वयं हो जाते हैं।’’ 

PunjabKesari Inspirational Context

वह व्यक्ति संत का आशय समझ गया। उसने उन वस्तुओं के साथ-साथ संत से भी माफी मांगी और आगे से हमेशा हर किसी के साथ विनम्रता से पेश आने का वचन दिया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!