Edited By Sarita Thapa,Updated: 19 Jun, 2025 08:05 AM

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग को वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने के विजन के अनुरूप में एनडीएमसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -2025 का आयोजन 21 जून 2025 को एनडीएमसी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्थलों पर करेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग को वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने के विजन के अनुरूप में एनडीएमसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -2025 का आयोजन 21 जून 2025 को एनडीएमसी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्थलों पर करेगी। इस कार्यक्रम में नागरिकों, रेजिडेंट्स, माकेज़्ट एसोसिएशनों और योग संगठनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। यह जानकारी एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने दी। चहल ने बताया कि यह पहल विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने की दिशा में एनडीएमसी के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें स्वास्थ्य पहले को किसी भी राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति का आधार माना गया है। उन्होंने कहा कि योग और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करके एनडीएमसी एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त नागरिक समाज की नींव को मजबूत कर रही है।
उन्होने बताया कि मुख्य योग कार्यक्रम जिन स्थलों पर होंगे, वे हैं कर्तव्यपथ, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, शांति पथ लॉन, सेंट्रल पार्क (कनॉट प्लेस), पंडारा पार्क, न्यू मोती बाग (आईएएस रेजिडेंस) और संजय झील (लक्ष्मीबाई नगर) है। चहल ने बताया कि इन सत्रों का आयोजन देश की प्रतिष्ठित योग संस्थाओं मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा, आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार आदि के सहयोग से किया जाएगा। इन स्थलों पर 300 से लेकर 2000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह भागीदारी एनडीएमसी की जनकल्याण और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दशातज़ है।