Jyeshtha Amavasya 2025: इस ज्येष्ठ अमावस्या पर खुलेंगे सौभाग्य के द्वार, करें ये खास उपाय

Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 May, 2025 12:18 PM

jyeshtha amavasya 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहते हैं। लेकिन ज्येष्ठ माह की अमावस्या का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है।

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jyeshtha Amavasya 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहते हैं। लेकिन ज्येष्ठ माह की अमावस्या का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है। यह दिन पितरों की शांति, आत्मिक शुद्धि और ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए सर्वोत्तम माना गया है। ज्येष्ठ अमावस्या 2025 में आने वाला शुभ संयोग, साधना और तर्पण के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पितृ तर्पण, दान और व्रत करने से जीवन की अनेक बाधाएं समाप्त हो जाती हैं और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

PunjabKesari Jyeshtha Amavasya 2025

 Do these remedies on Jyeshtha Amavasya ज्येष्ठ अमावस्या पर करें ये उपाय

जीवन में परेशानी अगर खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो अमावस्या के दिन एक लाल रंग का मोटा धागा लेकर गले में पहनें और उसे अगले महीने की अमावस्या तक पहने रखें। फिर उसके बाद अगली अमावस्या के बाद वह धागा रात के समय किसी गड्ढे में दबा दें। ऐसा करना से जीवन में चल रही समस्याओं का जल्द अंत होगा।

धन-धान्य से जुड़ी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या के दिन 8 कागजी बादाम और 8 काजल की डिबिया लेकर रात को काले कपड़े में बांध कर अलमारी या तिजोरी के नीचे रख दें। अगले दिन इन्हें डिबिया समेत पानी में बहा दें।

 पार्टनर के साथ अगर बनते-बनते रिश्ते भी खराब हो रहे हैं तो अमावस्या के दिन थोड़ा-सा दूध लेकर, उसमें एक चुटकी शक्कर मिलाकर किसी कुएं में डाल दें। यदि आपके घर के पास कुआं नहीं है तो बाहर कच्ची मिट्टी में दूध डालें। ऐसा करने से जीवन पहले से बेहतर होता हुआ नजर आएगा।

PunjabKesari Jyeshtha Amavasya 2025
 
अगर आपकी तरक्की से कुछ लोग अंदर ही अंदर जलते हैं, सामने तो मीठा बोलते हैं लेकिन पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं, तो ऐसे नकली लोगों से छुटकारा पाने के लिए अमावस्या के दिन किया गया ये उपाय आपकी परेशानियों से छुटकारा दिला देगा। रो रोटियों के पहले तेल लगाएं और किसी काले कुत्ते को खिला दें।

अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं या काम की जगह पर कोई सीनियर आपका रास्ता रोक रहा है तो एक नींबू लें और उसे चार बराबर टुकड़ों में काट लें। फिर बिना किसी से कुछ कहे, किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय रुके हुए कामों को गति देता है। इससे आपको जल्द ही नौकरी के अच्छे मौके मिल सकते हैं और अगर आप पहले से काम कर रहे हैं, तो प्रमोशन के रास्ते भी खुल सकते हैं।
PunjabKesari Jyeshtha Amavasya 2025

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!