Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 May, 2025 02:31 PM

Jyeshtha Masik shivratri 2025: भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है। इस शुभ दिन पर जो जातक सच्चे ह्रदय से शिव परिवार की पूजा करता है, उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं।...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Jyeshtha Masik shivratri 2025: भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है। इस शुभ दिन पर जो जातक सच्चे ह्रदय से शिव परिवार की पूजा करता है, उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं। किसी भी कार्य में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं। मासिक शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर कुछ विशेष सामान चढ़ाने से रुके कामों का गति मिलेगी और आशा से अधिक शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

Masik shivratri shubh muhurat मासिक शिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त
सनातन पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर शिव पूजा का शुभ मुहूर्त 25 मई की रात 11: 58 से लेकर 12: 38 मिनट तक है। शिव भक्तों को केवल 41 मिनट का मंगलमय समय मिलेगा, जिसमें उन्हें अपनी पूजा पूरी करनी होगी।

Offer these things to Shivling शिवलिंग पर अर्पित करें ये सामान
मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा माता पार्वती के साथ ही की जाती है। सबसे पहले शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें और इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी।
मंत्र- ऊँ शंकराय नम:
लव लाइफ या वैवाहिक जीवन में चल रही नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती का गठबंधन करें।
दुश्मनों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाएं।
मानसिक शांति के लिए शिवलिंग पर बेल पत्र और धतूरा अर्पित करें।
घर में सुख-संपन्नता और धन-धान की इच्छा रखते हुए चंदन की माला से इस मंत्र का यथा संभव जाप करें।
मंत्र- ॐ साम्ब सदा शिवाय नमः
कुछ ऐसे अनाज हैं, जो मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाकर गरीबों में बांट देने चाहिए जैसे
मूंग चढ़ाने से हर प्रकार के सुख की प्राप्ति होती है।
गेंहू चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।
चावल अर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
तिल अर्पण करने से पाप नष्ट होते हैं।
जौ चढ़ाने से दुखों का नाश होता है।
