Edited By Sarita Thapa,Updated: 15 Jun, 2025 06:00 AM

Mithun Sankranti 2025: हिंदू धर्म में हर संक्रांति का बहुत खास महत्व है। यह दिन सूर्य देव की पूजा के लिए बहुत विशेष माना गया है। मिथुन संक्रांति एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है, जब सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mithun Sankranti 2025: हिंदू धर्म में हर संक्रांति का बहुत खास महत्व है। यह दिन सूर्य देव की पूजा के लिए बहुत विशेष माना गया है। मिथुन संक्रांति एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है, जब सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस दिन को मिथुन संक्रांति कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में आ रही अड़चनें दूर होने लगती है। यह संक्रांति न केवल मौसम में बदलाव लाती है, बल्कि हमारे जीवन के कई क्षेत्रों में भी सकारात्मक प्रभाव डालती है। इस दिन सूर्य देव को विशेष वस्तुएं अर्पित करने से घर -परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। तो आइए जानते हैं मिथुन संक्रांति के दिन सूर्य देव को कौन सी चीजें चढ़ाएं।
मिथुन संक्रांति पर सूर्य को चढ़ाएं ये चीजें
जल में मिलाकर गुड़ अर्पित करें
मिथुन संक्रांति के दिन तांबे के लोटे में साफ जल लें और उसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। यह उपाय जीवन में मिठास लाता है और आर्थिक समस्याओं को दूर करता है।

लाल चंदन या कुमकुम
सूर्य देव को लाल रंग अत्यंत प्रिय है। मिथुन संक्रांति के दिन अर्घ्य देते समय जल में थोड़ा लाल चंदन या कुमकुम मिलाएं। इससे मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है।
काले तिल और गेहूं के दाने
इस दिन काले तिल और गेहूं को मिलाकर सूर्य को समर्पित करें और फिर जरूरतमंदों को दान करें। यह पापों का क्षय करता है और जीवन में रुके हुए काम बनने लगते हैं।
