Edited By Sarita Thapa,Updated: 30 Jul, 2025 09:37 AM

Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में हर एक एकादशी को बहुत शुभ और पवित्र माना गया है। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार पड़ती हैं, एक श्रावण माह में और दूसरी पौष माह में। सावन के महीने में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी का बहुत खास महत्व है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में हर एक एकादशी को बहुत शुभ और पवित्र माना गया है। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार पड़ती हैं, एक श्रावण माह में और दूसरी पौष माह में। सावन के महीने में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी का बहुत खास महत्व है। सावन माह की पुत्रदा एकादशी 05 अगस्त, 2025 को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ विष्णु जी की पूजा करने और व्रत रखने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। पुत्रदा एकादशी के दिन शुभ चीजों को घर में लाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मन की हर इच्छा पूरी होती है। तो आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी के दिन कौन सी चीजें घर लेकर आनी चाहिए।

सफेद हाथी की मूर्ति
पुत्रदा एकादशी के दिन अपने घर में सफेद हाथी की मूर्ति लेकर आएं। माना जाता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन घर में सफेद हाथी की मूर्ति लाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।
हरी सब्जियां
पुत्रदा एकादशी के दिन हरी सब्जियां जैसे- पालक, मेथी आदि घर में लाने से सुख-शांति बनी रहती है और मन की हर इच्छा पूरी होती है।

सिंदूर और हल्दी
सिंदूर और हल्दी ये दोनों वस्तुएं देवी लक्ष्मी की पूजा में इस्तेमाल होती हैं। मान्यता है कि इन चीजों को पुत्रदा एकादशी के दिन घर लाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में पवित्रता बनी रहती है।
तांबे या चांदी से बना कछुआ
पुत्रदा एकादशी के दिन घर में तांबे या चांदी से बना कछुआ घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन तांबे या चांदी से बने कछुआ को घर की उत्तर दिशा में रखें। ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
