Rakhi Gift for Sister: रक्षा बंधन पर बहन को दें ये उपहार, बढ़ेगा कारोबार

Edited By Updated: 28 Aug, 2023 08:40 AM

rakhi gift for sister

श्रावण मास की पूर्णिमा पर पड़ने वाला बहन और भाई का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन न केवन बहनों के लिए बल्कि भाईयों के लिए भी तरक्की, उन्नती व सौभाग्य लेकर आने वाला पर्व है। इस दिन जहां एक और

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Raksha Bandhan 2023: श्रावण मास की पूर्णिमा पर पड़ने वाला बहन और भाई का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन न केवन बहनों के लिए बल्कि भाईयों के लिए भी तरक्की, उन्नती व सौभाग्य लेकर आने वाला पर्व है। इस दिन जहां एक और बहनें भाई को रक्षा सूत्र बांध कर मंगल ग्रह को बलवान करती हैं। वहीं दूसरी ओर भाईयों द्वारा दिया गया नेग व दान उनके लिए सौभाग्य व तरक्की के रास्ते खोल देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक भाई के लिए उसकी बहन बुध ग्रह की ऊर्जा लिए हुए होती है। व्यक्ति के जीवन में बुध ग्रह का अच्छा होना व बलवान होना बहुत जरुरी है इसलिए बहनों को राखी का उपहार देते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें की आपके द्वारा दिया गया उपहार आपके ग्रहों को शुभ करने में सहायक हो सकता है।

PunjabKesari Rakhi Gift for Sister

बहन को दें ये उपहार, बढ़ेगा कारोबार
बहनों को उपहार में हरे रंग के वस्त्र देना लाभकारी होता है।

धन के साथ-साथ मिष्ठान अवश्य दें।

स्वर्ण व चांदी के आभूषण देने से दोनों को गुड लक की प्राप्ति होती है।  

PunjabKesari Rakhi Gift for Sister

चांदी, पीत्तल व तांबे के बर्तन देना बहुत शुभ माना जाता है। ध्यान रहे, बर्तनों में कुछ मीठा डालकर दें।

बहन को दिया गया शगुन पान के पत्ते पर रख कर दें। इससे आपका बैंक बैंलेंस बढ़ेगा।

हरे रंग की मिठाई दें जैसे पेठा।

PunjabKesari Rakhi Gift for Sister

बहन को न दें ये सामान
जूते-चप्पल कभी न दें क्योंकि इनमें शनि का प्रभाव शामिल हो जाता है, जिससे रिश्तों में कटुता आती है।  

बिजली से चलने वाला सामान न दें, राहु का प्रभाव बढ़ जाता है और मतभेद की स्थिती पैदा हो जाती है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी न दें, ऐसा करने से बुध खराब होता है।

अल्मुनियम के बर्तन नहीं देने चाहिए।

नीलम
8847472411 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!