Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगे, हर काम के अच्छे परिणाम

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 07:06 AM

rashifal in hindi

मेष :  व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कारोबारी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: राज दरबार में जाने पर आपके प्रति अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस दिखाई देगी, शत्रु भी आपका लिहाज करेंगे।

मिथुन: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-सत्संग तथा भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

कर्क : सेहत में गड़बड़ी रहने का डर, इसलिए खान-पान में लापरवाही न करनी चाहिए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।

कन्या : शत्रु उभरते- सिमटते तथा आपके लिए विपरीत हालात बनाते रह सकते हैं, इसलिए उनसे सावधान रहना जरूरी होगा।

आज का राशिफल 31 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (31st October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 31 अक्टूबर- छूपके से आके तूने दिल में समां के तूने छेड़ दिया कैसा ये फ़साना

तुला: संतान के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी, अर्थ दशा भी सुखद।

वृश्चिक : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

धनु : बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मकर : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग,प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे। 

कुंभ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।

मीन : सितारा चूंकि उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए कोई भी काम तैयारी के बगैर हाथ में न लेना ठीक रहेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!