Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Dec, 2025 02:26 PM

मेष (Aries) – The Emperor
आपकी नेतृत्व क्षमता मजबूत रहेगी। कार्य में सफलता, नौकरी में प्रमोशन और आर्थिक स्थिति
मेष (Aries) – The Emperor
आपकी नेतृत्व क्षमता मजबूत रहेगी। कार्य में सफलता, नौकरी में प्रमोशन और आर्थिक स्थिति बेहतर होने के संकेत।
उपाय– मंगलवार को हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं।
वृषभ (Taurus) – The Hierophant
परिवार और परंपराओं से जुड़े कार्यों में सफलता। नौकरी वालों के लिए स्थिरता का योग। विवाह योग्य लोगों के लिए शुभ समय।
उपाय– देवी लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करें।
मिथुन (Gemini) – The Magician
आज आपकी बातचीत और कौशल आपका हथियार बनेगा। नए काम की शुरुआत सफल रहेगी।
उपाय– बुद्ध ग्रह को मजबूत करने के लिए तुलसी में जल चढ़ाएं।
कर्क (Cancer) – The Moon
भावनात्मक उतार-चढ़ाव रह सकता है। अनिश्चितता बढ़ेगी इसलिए निर्णय सोच-समझ कर लें।
उपाय– चंद्रमा को कच्चे दूध का अर्घ्य दें।
सिंह (Leo) – Strength
हिम्मत और आत्मविश्वास आपका दिन संवारेंगे। रुके हुए काम पूरे होंगे।
उपाय– रविवार को सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल अर्पित करें।
कन्या (Virgo) – The Hermit
आत्मविश्लेषण का दिन। पुराने मित्र या गुरु से मार्गदर्शन मिलेगा। नौकरी में सावधानी जरूरी।
उपाय– गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
तुला (Libra) – Justice
आपको आज न्याय मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
उपाय– शुक्र ग्रह हेतु इत्र का दान करें।
वृश्चिक (Scorpio) – Death
बड़े परिवर्तन के संकेत हैं। पुरानी परेशानियां समाप्त और नई शुरुआत होगी।
उपाय– शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें।
धनु (Sagittarius) – Temperance
संतुलन और धैर्य बनाए रखें। आर्थिक मामलों में स्थिरता आएगी।
उपाय– गुरुवार को पीली दाल दान करें।
मकर (Capricorn) – The Devil
आपके जीवन में किसी बंधन, भय या लालच पर नियंत्रण जरूरी है। निवेश सोच-समझ कर करें।
उपाय– शनि देव को तिल का तेल अर्पित करें।
कुंभ (Aquarius) – The Star
भाग्य का साथ मिलेगा। नई नौकरी, प्रमोशन या बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है।
उपाय– शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मीन (Pisces) – The High Priestess
आध्यात्मिक उन्नति, अंतर्ज्ञान मजबूत रहेगा। गुप्त योजनाएं सफल होंगी।
उपाय– मां दुर्गा को चांदी का सिक्का अर्पित करें।