जब संत कबीर दास की बातें सुनकर सेठ लोग हुए शर्मिंदा

Edited By Updated: 10 Sep, 2019 10:44 AM

seth was embarrassed when he heard the words of sant kabir das

तब संत कबीर दास की ख्याति चारों तरफ फैलती जा रही थी। वह बड़ी सादगी से अपना जीवन जीते थे। एक बार उनके पास कुछ बड़े सेठ आए। उन सेठों ने उनसे कहा, ''”अब आप साधारण व्यक्ति नहीं हैं, हमारे आध्यात्मिक गुरु भी हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
तब संत कबीर दास की ख्याति चारों तरफ फैलती जा रही थी। वह बड़ी सादगी से अपना जीवन जीते थे। एक बार उनके पास कुछ बड़े सेठ आए। उन सेठों ने उनसे कहा, ”अब आप साधारण व्यक्ति नहीं हैं, हमारे आध्यात्मिक गुरु भी हैं। आपको इस तरह से साधारण वस्त्र पहने हुए कपड़ा बुनते देखना हमें अच्छा नहीं लगता। यह हमारे लिए शर्म की बात है। हम सब आपकी मदद को तैयार हैं। आपकी क्या-क्या जरूरतें हैं बताइए, हम उन्हें पूरा करेंगे।"
PunjabKesari, Punjab Kesari, Sant Kabir Das, संत कबीर दास
कबीर दास ने उनकी बातें सुनने के बाद कहा, ''आप लोगों को मेरे ऊपर शर्म आती है लेकिन आप लोगों की बातें सुनकर मुझे आप पर शर्म आ रही है। आप लोग इतने स्वार्थी कैसे हो सकते हैं? मैं तो शुरू से ही कपड़े बुनता हूं। हां, यह बात सत्य है कि तब मैं अपने लिए कपड़ा बुनता था और मेरी गरीबी कुछ कम हुई तो अब गरीबों के लिए कपड़ा बुन रहा हूं ताकि मुझे देखकर अन्य लोग भी गरीबों की मदद करने आगे आएं और ऐसा हो भी रहा है। जब मैं स्वयं के लिए कपड़ा बुनता था तब आप मेरी मदद के लिए आगे नहीं आए।"

कबीर दास ने कहा, ''अगर आप समृद्ध हैं और मदद करना ही चाहते हैं तो उन लोगों की मदद कीजिए जिन्हें वाकई मदद की जरूरत है। वे आप लोगों के होते हुए भी आपके नगर में भूखे सोते हैं, बिना कपड़ों के सर्दी में ठिठुरते रहते हैं। लगता है कि आप सिर्फ उन लोगों की मदद के लिए ही आगे आते हैं जो प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। इससे तो यही जाहिर होता है कि आप लोग मेरी मदद करने नहीं, अपना प्रचार करने आए हैं।"
PunjabKesari, Punjab Kesari, Sant Kabir Das, संत कबीर दास
कबीर दास की ये बातें सुनकर सेठ लोग बड़े शॄमदा हुए। उन्होंने वचन दिया कि वे नियमित रूप से गरीबों को खाना खिलाएंगे और इसके अलावा भी उनकी हरसंभव मदद करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!