Shastra Gyan: ऐसी बाते जो बच्चे-बूढ़े हर किसी के लिए जाननी है जरूरी

Edited By Jyoti,Updated: 25 Dec, 2021 12:58 AM

shastra gyan in hindi

अक्सर आप लोगों ने देखा सुना होगा कि बड़े-बुजुर्ग समय समय पर अपने घर के बच्चों को जीवन से जुड़े अपने कई तरह के अनुभव साझा करते रहते हैं। बल्कि देखा सुुना ही क्या इन बातों को अपने बड़े बुजुर्गों से प्राप्त भी किया होगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर आप लोगों ने देखा सुना होगा कि बड़े-बुजुर्ग समय समय पर अपने घर के बच्चों को जीवन से जुड़े अपने कई तरह के अनुभव साझा करते रहते हैं। बल्कि देखा सुुना ही क्या इन बातों को अपने बड़े बुजुर्गों से प्राप्त भी किया होगा। तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने जीवन में अपने बड़ों का न तो सथ न ही उनका अपने सिर पर हाथ पाते हैं। जिसके कारण जीवन के कई महत्वपूर्ण दौरों से अकेले ही गुजर कर उन्हें पार करना पड़ता है। परंतु आपको बतां दें चाहे हमारे बीच हमारे बड़े बुजुर्ग हो न हो परंतु उनकी बातें आज भी जीवित मानी जाती है। अब यकीनन पूछेंगे कि कैसे को आपको बता दें हिंदू व ज्योतिष शास्त्र के की ग्रातथों में न केवल हमारे देवी-देवताओं के बारे में वर्णन मिलता है, बल्कि इसमें ऐसी बहुत से जानकारी वर्णित है जो खासतौर पर आज कल के बच्चों व बड़ों के लिए जाननी अति आवश्यत है। तो आइए जानके हैं क्या हैं सबसे खास बातें- 

1. सर्वोत्तम दिन- आज।
2. सबसे उपयुक्त समय- अभी।
3. सबसे बड़ी आवश्यकता- सामान्य ज्ञान।
4. सबसे विश्वसनीय मित्र- अपना हाथ।
5. सबसे बड़ा पाप- भय।
6. सबसे बड़ी भूल- समय का अपव्यय।
7. सबसे बड़ी बाधा- अधिक बोलना।
8. सबसे बुरी भावना- ईष्र्या।
9. सबसे बड़ा दरिद्र- उत्साहहीन।
10. सबसे बड़ा भाग्यशाली- कार्यरत।
इन्हें बचा कर रखने का करें प्रयास  

देश का सम्मान, स्वाभिमान, संस्कृति, संस्कार, माता-पिता एवं गुरु का स मान, पर्यावरण, पेड़-पौधे, वन, सागर, पहाड़, जल, ऑक्सीजन, खनिज, धातु, जमीन से निकलने वाले तेल, धन, नदियां, पशु-पक्षियों की लुप्त होती प्रजातियां, धर्म ग्रंथ तथा धर्म शिक्षाएं, लोक गीत, लोक नृत्य एवं लोक गाथाएं, साहित्य, अच्छे विचार, अच्छी यादें, आप पर किए गए उपकार, माता-पिता तथा गुरु से मिली शिक्षाएं, मर्यादा।

इनसे बचने का हरसंभव प्रयास करें
झगड़ा, झूठ, व्यर्थ की बहस, चिंता, हिंसा, गंदगी, प्रदूषण, ईष्र्या, क्रोध, लोभ, मोह, धोखा, वहम, अंधविश्वास आलस्य, फास्टफूड, फ्राईड फूड, फ्रोजन फूड, अप्राकृतिक खाद्य एवं पेय पदार्थ, भड़कीला पहनावा, खट्टा-मीठा एवं चटपटा, अभद्र भाषा, अपमान, नशा, निंदा, कुसंगति, उतावलापन।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!