Shatru Nashak Upay: शत्रुओं का मात देने के लिए करें ये अचूक उपाय, 100% गारंटी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 May, 2023 09:29 AM

shatru nashak upay

जीवन में कईं उतार चढ़ाव आते हैं और बहुत सारे दुश्‍मन होते हैं तो कई दोस्त भी बनते हैं। दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही एक-दूसरे के विपरित हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

Shatru Nashak totke Upay: जीवन में कईं उतार चढ़ाव आते हैं और बहुत सारे दुश्‍मन होते हैं तो कई दोस्त भी बनते हैं। दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही एक-दूसरे के विपरित हैं। देखा जाए तो जीवन में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके दोस्त ज्यादा होते हैं और चारों तरफ उनकी प्रशंसा होती है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके दोस्त कम दुश्मन ज्यादा होते हैं। दुश्मनी की वजह कुछ भी हो लेकिन इसके कारण आपको कई परेशानिया झेलनी पड़ती हैं। शत्रु के कारण हर समय चिंता, डर और असुरक्षा सताती रहती है। किन्तु दुश्मनों से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं, जिनसे आप अपने शत्रुओं से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपको यह उपाय किसी को बिना बताए करने होंगे और उपायों को सही तरीकों से करने पर शत्रु आपसे मित्रवत व्यवहार करना शुरू कर देगा-

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

पहला उपाय- भगवान शिव की उपासना
नित्य प्रातः शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करें
इसके बाद शिव जी को दूर्वा अर्पित करें
इसके बाद शिव मंदिर में घी का दीपक जलाएं
"ॐ नमो भगवते रुद्राय" का यथाशक्ति जप करें
यह प्रयोग लगातार 21 दिनों तक करें, आपके शत्रु और विरोधी शांत होंगे

PunjabKesari Shatru Nashak totke Upay

दूसरा उपाय - हनुमान जी की उपासना
इसके बाद हनुमान जी की उपासना मध्य रात्रि में करें
हनुमान जी के सामने शुद्ध सरसों के तेल का दीपक जलाएं
इसके बाद उन्हें लाल फूल अर्पित करें
तत्पश्चात बजरंग बाण का पाठ करें। इसके बाद हनुमान जी की उसी दीपक से आरती करें, इसके बाद शत्रु और विरोधियों के शांत हो जाने की प्रार्थना करें।

तीसरा उपाय- श्री नृसिंह उपासना
भगवान नृसिंह के चित्र की स्थापना करें
रोज गोधूलि वेला में भगवान नृसिंह की पूजा करें
भगवान नृसिंह को लाल फूल अर्पित करें
इसके बाद उनके मन्त्र का यथाशक्ति जप करें
मन्त्र होगा - "ॐ नृ नृसिंहाय शत्रु भुज बल विदीर्णाय स्वाहा"
शत्रु और विरोधियों के शांत होने की प्रार्थना करें।

PunjabKesari Shatru Nashak totke Upay

चौथा उपाय- मां बगलामुखी उपासना
चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाएं
इस पर मां बगलामुखी के चित्र या प्रतिमा की स्थापना करें
उनके सामने अखंड दीपक जलाएं  
उन्हें पीले पुष्प और पीला नैवेद्य अर्पित करें
सबसे पहले इनके भैरव, मृत्युंजय की उपासना करें। इसके बाद अपने संकल्प के साथ इनके मंत्र का जाप करें

PunjabKesari Shatru Nashak totke Upay

मंत्र- "ऊँ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय, जिह्ववां कीलय, बुद्धि विनाशय, ह्रीं ॐ स्वाहा"

कम से कम छत्तीस हज़ार या एक लाख मंत्रों का जाप करें। अनुष्ठान के बाद दशांश हवन भी करें।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड राष्ट्रीय गौरव रत्न से विभूषित
पंडित सुधांशु तिवारी
9005804317

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!