Kundl Tv- शुक्रवार के इस काम से लाइफ में भर जाएगा रोमांस

Edited By Updated: 29 Nov, 2018 04:51 PM

shukra grah mantra for love life

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को प्रेम का ग्रह कहा गया है। कहते हैं जिस किसी की कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मज़बूत होती है उसकी लाइफ में कभी भी प्यार की कमी नहीं होती। लेकिन वहीं अगर किसी की कुंडली में ये ग्रह कमज़ोर हो तो उसी लव लाइफ या...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को प्रेम का ग्रह कहा गया है। कहते हैं जिस किसी की कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मज़बूत होती है उसकी लाइफ में कभी भी प्यार की कमी नहीं होती। लेकिन वहीं अगर किसी की कुंडली में ये ग्रह कमज़ोर हो तो उसी लव लाइफ या दांपत्य जीवन में बहुत कठिनाइयां आने लगती हैं। तो अगर आपकी कुंडली में भी शुक्र ठीक-ठाक सा चल रहा है तो हम आपको कुछ एेसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी लाइफ को प्यार से भर देंगे। 
PunjabKesari
आपको बता दें कि वैसे तो बहुत और भी बहुत कुछ बाकी ग्रहों के शुक्र से मिलन पर  निर्भर करता है। परंतु जातक के जीवन में मुख्य रूप से शुक्र ग्रह प्रेम की भावनाओं को प्रदर्शित करता है।

हर शुक्रवार करें इन मंत्रों का जाप, लव लाइफ में होगा सुधार मिलेंगे मनचाहे परिणाम
PunjabKesari
शुक्र देव के सामान्य मंत्र: " ॐ शुं शुक्राय नमः "

शुक्र देव के बीज मंत्र: " ॐ द्राम द्रीम द्रौम सः शुक्राय नमः "
PunjabKesari
शुक्र देव के गायत्री मंत्र: " ॐ शुक्राय विद्महे , शुक्लाम्बर - धरः , धीमहि तन्न: शुक्र प्रचोदयात "

शुक्र देव के वैदिक मंत्र: " ॐ अन्नात्परिश्रुतो रसं ब्रह्म्न्नाव्य पिबत् - क्षत्रम्पयः सोमम्प्रजापति ! ऋतेन सत्यमिन्द्रिय्वीपानं-गुं -शुक्र्मन्धस्य - इन्द्रस्य - इन्द्रियम - इदं पयो - अमृतं मधु !!"
PunjabKesari
शुक्र देव के पौराणिक मंत्र: " ॐ हिमकुंद - मृनालाभं दैत्यानां परमं गुरुं ! सर्वशास्त्र प्रवक्तारं भार्गवं प्रन्माम्य्हम !!"

शुक्र देव के ध्यान मन्त्र :
" दैत्यानां गुरु : तद्वत श्वेत - वर्णः चतुर्भुजः ! दंडी च वरदः कार्यः साक्ष - सूत्र - कमंड - लु: !!" 
क्या वाकई बुरी नज़र से बचाती है घोड़े की नाल ?  (Video)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!