सावन में घर ले आएं चांदी के नंदी, Positive Vibes से भर जाएगा आपका आशियाना

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 02:00 PM

significance of silver nandi idol in sawan

Significance of Silver Nandi Idol in Sawan: सावन मास भगवान शिव का परम प्रिय महीना होता है। इस माह में पूजा-पाठ, व्रत, और शिव आराधना का विशेष महत्व होता है। ऐसे में यदि चांदी का नंदी इस समय घर में स्थापित किया जाए, तो उसका फल सामान्य दिनों से कई गुना...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Significance of Silver Nandi Idol in Sawan: सावन मास भगवान शिव का परम प्रिय महीना होता है। इस माह में पूजा-पाठ, व्रत, और शिव आराधना का विशेष महत्व होता है। ऐसे में यदि चांदी का नंदी इस समय घर में स्थापित किया जाए, तो उसका फल सामान्य दिनों से कई गुना अधिक मिलता है। वास्तु शास्त्र में चांदी का नंदी यानी भगवान शिव का वाहन घर में रखने को शुभ माना गया है। यह नंदी न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसका वास्तु और ऊर्जा विज्ञान से भी गहरा संबंध है। चांदी का नंदी घर में रखने से प्राप्त होते हैं ये लाभ:

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
सावन महीने में घर में चांदी का नंदी रखने के विशेष वास्तु लाभ दिए गए हैं:
सावन में चांदी का नंदी रखने से शिव कृपा का तीव्रतम प्रभाव पड़ता है। सावन शिव का मास है और नंदी उनके प्रिय गण हैं। इस महीने में नंदी को घर में लाने से शिव जी की विशेष कृपा मिलती है, जो जीवन के समस्त कष्टों को दूर करती है।

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
कुंडली के दोषों का शमन
सावन में चांदी का नंदी रखने से राहु, केतु और शनि जैसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। विशेष रूप से कालसर्प दोष, पितृ दोष और शिव विरक्ति जैसे दोषों का नाश होता है।

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
जल तत्व का संतुलन और मानसिक शांति
सावन जल तत्त्व प्रधान मास है। नंदी, शिव के जलाभिषेक से जुड़े होते हैं। चांदी (चंद्रमा का धातु) मानसिक संतुलन देती है और यह नंदी के रूप में तनाव, क्रोध और मानसिक व्यग्रता को कम करता है।

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
संतान सुख और वैवाहिक जीवन में सुधार
जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा हो, उनके लिए यह विशेष फलदायी माना गया है। पति-पत्नी के बीच तालमेल, प्रेम और समझ में वृद्धि होती है।

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
घर के वातावरण में शुद्धता और सकारात्मकता
सावन में नंदी स्थापित करने से घर में पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है। इससे घर का वास्तुदोष दूर होता है और शांति बनी रहती है।

सावन में चांदी का नंदी रखने से 108 बार शिवलिंग अभिषेक के समान फल प्राप्त होता है। यह माना जाता है कि यदि आप सावन में नंदी स्थापना करते हैं, तो यह 108 बार शिवलिंग पर जल चढ़ाने के समान पुण्य देता है।

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
सावन में नंदी को कहां और कैसे रखें ?
आध्यात्मिक उन्नति और शिव कृपा के लिए ईशान कोण में रखें।
मानसिक शांति और रोग नाश के लिए घर के मंदिर अथवा पूजा स्थान में रखें।
बुरी नजर और वास्तु दोष से सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार के सामने अंदर की ओर विराजित करें।
सबसे शुभ व्यवस्था शिवलिंग के सामने मुख करके पारंपरिक रूप से

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan
सावधानियां और पूजा विधि:
सोमवार को नंदी स्थापित करना सबसे उत्तम।
नंदी को कच्चे दूध, गंगा जल या पंचामृत से स्नान कराएं।
उसके सामने शिव मंत्र या ॐ नमः शिवाय का जप करें।
हर दिन उस पर बेलपत्र या धतूरा अर्पित करें।

PunjabKesari Significance of Silver Nandi Idol in Sawan

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!