Taurus August Prediction 2025: वृष राशि वालों अगस्त का महीना लाया है आपके लिए खुशियों की सौगात

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 06:53 AM

Taurus August Prediction 2025: अगर आप वृषभ राशि से हैं तो आपके लिए अगस्त 2025 बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने चार बड़े ग्रह मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध अपनी स्थिति बदलने वाले हैं और आपके लिए घर-परिवार से लेकर करियर तक नई खुशियां, नए अवसर और...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Taurus August Prediction 2025: अगर आप वृषभ राशि से हैं तो आपके लिए अगस्त 2025 बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने चार बड़े ग्रह मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध अपनी स्थिति बदलने वाले हैं और आपके लिए घर-परिवार से लेकर करियर तक नई खुशियां, नए अवसर और रिश्तों में मिठास लेकर आएंगे। जानें, अगस्त में ग्रहों का कौन सा खेल आपके जीवन में खुशियों के नए दरवाज़े खोलेगा और कैसे आप इनका पूरा लाभ उठा सकते हैं!

PunjabKesari Taurus August Prediction

सबसे पहले मंगल के गोचर की बात करते हैं, जो आपको साहस भी देगा और आगे बढ़ने के नए मौके भी देगा। अगस्त के पहले हफ्ते में मंगल सिंह राशि में प्रवेश करेंगे यानी वृषभ राशि वालों के लिए यह चौथे भाव को सक्रिय करेगा। चौथा भाव घर, माता, प्रॉपर्टी और मानसिक सुख से जुड़ा होता है। मंगल यहां आपके घर-परिवार से जुड़े कामों को गति देंगे। जो लोग घर बदलने की सोच रहे थे, नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदना चाहते थे। उनके लिए यह महीना शुभ रहेगा। घर में नवीनीकरण, मरम्मत या कोई नया काम शुरू हो सकता है। माता से जुड़ी कोई चिंता थी तो उसमें भी सुधार होगा।

सूर्य का गोचर — पारिवारिक सम्मान और प्रॉपर्टी लाभ
17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में अपनी स्वराशि में आएंगे यानी चौथे भाव को और अधिक बल मिलेगा। सूर्य का चौथे भाव में होना आपके घर में खुशहाली और सम्मान बढ़ाएगा। पेरेंट्स के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। जो लोग फैमिली बिज़नेस से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। साथ ही पुराने विवादों का निपटारा हो सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी राहत के योग बनेंगे।

शुक्र का गोचर — वाणी में मिठास और नए रिश्ते
19 अगस्त को आपके स्वामी शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे यानी तीसरे भाव में। तीसरा भाव छोटे भाई-बहन, संचार, साहस और ट्रैवल से जुड़ा है। शुक्र यहां आपके रिश्तों में मिठास भरेंगे। भाई-बहनों से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। जो लोग मीडिया, लेखन, पब्लिक रिलेशन या मार्केटिंग से जुड़े हैं। उनके लिए यह समय काफी फलदायी रहेगा। सोशल सर्कल बढ़ेगा, नए दोस्त बनेंगे और यात्रा के योग भी बन सकते हैं।

PunjabKesari Taurus August Prediction
बुध का गोचर — घर से कामकाज में सफलता
29 अगस्त को बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे यानी सूर्य और मंगल के साथ चौथे भाव में त्रिग्रही योग बनाएंगे। यह योग आपके लिए घर से जुड़े कामकाज को और मजबूत करेगा। जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं, ऑनलाइन बिजनेस करते हैं या घर से कोई क्रिएटिव काम करते हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही शुभ है। घर बैठे कोई नया सौदा या डील फाइनल हो सकती है। विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में फोकस मिलेगा।

वृषभ राशि के लिए अगस्त का सार
अगस्त का महीना आपके लिए घर-परिवार, प्रॉपर्टी, भाई-बहन और रिश्तों में मिठास बढ़ाने वाला रहेगा। कामकाज को नई दिशा मिलेगी, घर में शांति और खुशहाली बढ़ेगी और आपकी वाणी का जादू लोगों को आकर्षित करेगा।

क्या करें — क्या न करें ?
माता-पिता और परिवार के साथ समय बिताएं।
प्रॉपर्टी, वाहन या नए घर के मामलों को आगे बढ़ाएं।
छोटे भाई-बहनों के साथ तालमेल बढ़ाएं।
ऑनलाइन काम में नई प्लानिंग करें।
घर में किसी बात को लेकर अनावश्यक बहस से बचें।
ट्रैवल करते समय सावधानी बरतें।

गुरमीत बेदी
9418033344

PunjabKesari Taurus August Prediction

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!