Varalakshmi Vratam: 7 पीढ़ियों तक धन संबंधित दिक्कतें होंगी दूर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Aug, 2023 10:54 AM

varalakshmi vratam

सावन महीने का आखिरी शुक्रवार धन संबंधी बाधाओं को शांत करने के लिए बहुत शुभ माना गया है। इस रोज़ वरलक्ष्मी व्रत रखने का विधान है। कहते हैं जो व्यक्ति आज के दिन व्रत करता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Varalakshmi Vratam 2023: सावन महीने का आखिरी शुक्रवार धन संबंधी बाधाओं को शांत करने के लिए बहुत शुभ माना गया है। इस रोज़ वरलक्ष्मी व्रत रखने का विधान है। कहते हैं जो व्यक्ति आज के दिन व्रत करता है उसे अष्टलक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसके जीवन में चल रही धन संबंधित सभी बाधाएं शांत होती हैं और आने वाली सात पीढ़ियां वैभव संपन्न जीवनयापन करती हैं। कल यानी 25 अगस्त, शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत रखा जाएगा। वैसे तो ये व्रत केवल विवाहित पुरुष और स्त्रियां ही कर सकते हैं लेकिन कुंवारे मां वरलक्ष्मी की पूजा और उपाय करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।       

PunjabKesari Varalakshmi Vratam

Varalakshmi Vratham 2023 Date Timings and Puja Vidhanam वरलक्ष्मी व्रत पूजा समय
सिंह लग्न पूजा मुहूर्त:  सुबह 5:55 से सुबह 7:42 तक

वृश्चिक लग्न पूजा मुहूर्त: दोपहर 12:17 से दोपहर 2:36 तक

कुंभ लग्न पूजा मुहूर्त: शाम 6:22 से शाम 7:50 तक

वृषभ लग्न पूजा मुहूर्त: रात्रि 10:50 से मध्य रात्रि 12:45 तक

PunjabKesari Varalakshmi Vratam

Keep some things in mind while worshiping Maa Varalakshmi मां वरलक्ष्मी की पूजा में रखें कुछ बातों का ध्यान
सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें, मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप एवं चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं।

लक्ष्मी जी का परम प्रिय फूल कमल माना गया है परंतु लक्ष्मी जी को तुलसी अर्थात मंजरी भेंट नहीं करना चाहिए।

साधना कक्ष में लक्ष्मी उपासना के समय पुष्प उनके सामने, अगरबत्ती बाएं, नैवेद्य दक्षिण दिशा में तथा दीप सदा दाईं ओर रखें।

साधना के समय पश्चिम अथवा पूर्व दिशा की ओर ही मुंह करके बैठें।

हवन सामग्री में काले तिल, जौ, देसी घी, बताशे और कमलगट्टे भी अवश्य मिलाया करें, इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।

PunjabKesari Varalakshmi Vratam

खुशहाली के लिए
अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्कर डालें।

शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा मां को अर्पित करें। ये सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं।

अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं।

अमीर बनने का सपना पूरा करने के लिए मां वरलक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा के सामने 24 घंटे गाय के शुद्ध देसी घी का अखंड दीपक जलाकर श्री विष्णुसहस्त्रनाम और श्री सूक्त का पाठ करें।

PunjabKesari Varalakshmi Vratam

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!