Edited By Riya bawa,Updated: 12 Sep, 2020 02:34 PM

देशभर में कोरोना वायरस के कारण बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। एेसे में अब राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही...
नई दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के कारण बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। एेसे में अब राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही कराई जाएंगी। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बीते दिन ही यह निर्णय लिया गया।
राजस्थान में सितंबर में सभी विश्वविद्यालयों कॉलेजों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं, जिन्हें ऑनलाइन कराने की मांग की जा रही थी मगर मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में फैसला किया गया कि परीक्षाएं सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार पहले की तरह ऑफलाइन कराई जाएंगी।
ये है गाइडलाइन
-कोविड-19 की परिस्थितियों के अंतर्गत कोई छात्र परीक्षा न दे पाए तो यूनिवर्सिटी उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगी।
-परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया गया- इसके मुताबिक 2 घंटे की परीक्षा कोरोना को देखते हुए पेपर डेढ़ से दो घंटे के होंगे और हर सेक्शन से प्रश्नहल करने की बाध्यता नहीं रहेगी। इस साल राजस्थान में कुल 600000 से ज्यादा छात्र कॉलेज और विश्वविद्यालयों में फाइनल की परीक्षा में बैठेंगे।