यरुशलम में इज़राइली पुलिस का बड़ा एक्शन, UN मुख्यालय पर बोला धावा

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 07:24 PM

israeli police raid un refugee agency unrwa s east jerusalem

इज़राइली पुलिस ने पूर्वी यरुशलम के शेख जर्राह स्थित UNRWA के परिसर में जबरन घुसकर संचार व्यवस्था काट दी। UNRWA ने इसे संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की राजनयिक छूट का गंभीर उल्लंघन बताया। पुलिस ने इसे “ऋण वसूली प्रक्रिया” का हिस्सा बताया। इज़राइल लंबे समय...

International Desk: इजराइली पुलिस सोमवार तड़के पूर्वी यरुशलम में स्थित फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के परिसर में जबरन घुस गई। यह संगठन के खिलाफ अभियान तेज किए जाने का संकेत है जिसे इजराइली क्षेत्र में काम करने से प्रतिबंधित किया गया है। पश्चिम एशिया में फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए राहत कार्य करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) ने एक बयान में कहा कि मोटरसाइकिल व ट्रकों में सवार पुलिस कर्मियों सहित "बड़ी संख्या में" इजराइली बलों ने फिलीस्तीनी इलाके शेख जर्राह स्थित परिसर में प्रवेश किया और परिसर की संचार व्यवस्था काट दी।

 

एजेंसी ने कहा, "इज़राइली सुरक्षा बलों द्वारा अनधिकृत और बलपूर्वक प्रवेश, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के रूप में यूएनआरडब्ल्यूए के विशेषाधिकारों और राजनयिक छूट का अस्वीकार्य उल्लंघन है।"  तस्वीरों में सड़क पर पुलिस की गाड़ियां और परिसर की छत पर लगाया गया इज़राइली झंडा दिखाई दे रहा है।UNRWA के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में परिसर के अंदर इज़राइली पुलिस अधिकारियों का एक समूह दिखाई दे रहा है।

 

पुलिस ने एक बयान में कहा कि वे यरूशलम की नगर प्रशासन की "ऋण वसूली प्रक्रिया" में शामिल हुए थे। हालांकि प्रशासन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। इज़राइल यूएनआरडब्ल्यूए के विरुद्ध लंबे समय से अभियान चला रहा है। इजराइल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है और इस कड़ी में यह छापा भी शामिल है। एजेंसी गाजा, कब्जा किए गए वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में लगभग 25 लाख फलस्तीनी शरणार्थियों के साथ-साथ सीरिया, जॉर्डन और लेबनान में 30 लाख से अधिक शरणार्थियों को सहायता और सेवाएं प्रदान करती है।  

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!