Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Aug, 2021 01:00 PM

यूपी में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास के बढ़िया मौका है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के 281 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2021 से शुरू हो गए...
एजुकेशन डेस्क- यूपी में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास के बढ़िया मौका है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के 281 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के तहत होंगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 13 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 सितंबर 2021
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 281 पद
असिस्टेंट इंजीनिय- 271 पद
असिस्टेंट इंजीनियर स्पेशल रिक्रूटमेंट- 10 पद
शैक्षणिक योग्तया
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित स्ट्रीम से बीई या बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं।
आय सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। इस वैकेंसी के तहत आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 225 रुपए जमा करने होंगे। एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 105 रुपए आवेदन फीस तय की गई है। वहीं, पीएच और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 25 रुपए रखी गई है।