Edited By Mehak,Updated: 04 Jan, 2026 02:02 PM

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली ने 14 साल की शादी के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। दोनों ने कहा कि यह फैसला शांति, आपसी सम्मान और बेहतर भविष्य के लिए लिया गया है। उनका कोई दोष नहीं है। तलाक के बावजूद वे अपनी बेटी तारा और...
बाॅलीवुड डेस्क : टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल माही विज और जय भानुशाली ने आखिरकार अपने तलाक की घोषणा कर दी है। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, जिससे उनकी 14 साल पुरानी शादी का अंत हो गया। इस खबर के बाद उनके फैंस भावुक हो गए हैं, क्योंकि माही और जय को लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री का मजबूत और खुशहाल जोड़ी माना जाता रहा है। आपको बता दें कि, लंबे समये से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं।
14 साल बाद अलग हुए माही-जय
कपल ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि यह फैसला उन्होंने शांति और समझदारी के साथ लिया है। दोनों ने साफ किया कि इस अलगाव में किसी का दोष नहीं है। यह निर्णय नकारात्मकता की वजह से नहीं, बल्कि मानसिक शांति, आपसी सम्मान और बेहतर भविष्य के लिए लिया गया है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों ने लिखा कि उन्होंने प्यार, समझदारी और इंसानियत की साझा कीमतों को साथ आगे बढ़ाया। शांति, खुशी और बच्चों के भले के लिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका रास्ता अलग है, लेकिन इसमें कोई खलनायक नहीं है। माही और जय दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे और अपने फैंस से भी उनकी निजता और फैसले का सम्मान करने की अपील की है।
बेटी की परवरिश साथ मिलकर करेंगे
कपल ने बताया कि वे अपनी 6 साल की बेटी तारा की परवरिश मिलकर करते रहेंगे। इसके अलावा, वे अपने अडोप्टेड बच्चों की देखभाल भी साथ मिलकर करेंगे।
शादी और करियर का सफर
माही विज और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी और इसके पहले लंबे समय तक डेट किया था। माही हाल ही में टीवी शो ‘सहर होने को है’ से 9 साल बाद वापसी कर रही हैं। वहीं जय भानुशाली कई शोज होस्ट कर चुके हैं और फिलहाल विदेश टूर कर रहे हैं।