मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूज़िक वापसी ‘सैयारा’ से, यशराज फिल्म्स की पेशकश में नया जादू और दो नए चेहरे

Updated: 03 Jun, 2025 05:56 PM

ahaan pandey debut sayara yrf romance movie 2025

टीजर रिलीज के बाद से ही यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैयारा' 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म बन गई है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीजर रिलीज के बाद से ही यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैयारा' 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म बन गई है। यशराज और मोहित—दोनों, जो कालजयी प्रेम कहानियाँ बनाने के लिए जाने जाते हैं—की यह साझेदारी एक बार फिर चर्चा में है। इस फिल्म में दो नए चेहरों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

आज वाईआरएफ ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैयारा' रिलीज़ किया और मोहित सूरी ने खुलासा किया कि इस एलबम में वे “गीत, विचार और धुनें हैं जिन्हें उन्होंने पिछले 5 वर्षों से बड़ी ही सावधानी से संजोया और तैयार किया है।”

मोहित कहते हैं, “मेरे बारे में कुछ ही करीबी दोस्तों को यह बात पता है कि मुझे नए कंपोज़र्स, गायकों से मिलना और उनकी धुनों को इकट्ठा करना बहुत पसंद है—जैसे कुछ लोग किताबें इकट्ठा करते हैं। 'सैयारा' का एलबम मेरे उन्हीं वर्षों की मेहनत और संग्रह का परिणाम है।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

मोहित कहते हैं कि वह दर्शकों को एक बेहद फ्रेश और आत्मा को छूने वाला एल्बम देना चाहते थे।

वह जोड़ते हैं, “मैं चाहता था कि यह एक डेब्यू फिल्म के लिए बेहद ताजगी से भरा रोमांटिक एल्बम हो। यह एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है। हर एक गीत मेरे लिए बेहद खास है। हम अपने मार्केटिंग अभियान की शुरुआत ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से कर रहे हैं। इस गीत में इतना प्यार, तड़प और भावना है कि मैं इसे पहली बार सुनते ही पसंद करने लगा था।”

'सैयारा' टाइटल ट्रैक के साथ दो प्रतिभाशाली कश्मीरी कलाकारों की भी बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। मोहित बताते हैं, “इस ट्रैक के माध्यम से हम फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी को लॉन्च कर रहे हैं—दो बेहद टैलेंटेड कंपोजर और सिंगर। इस ट्रैक को म्यूजिक के जीनियस तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है, जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे फहीम और अर्सलान से मिलवाया। इसके खूबसूरत बोल उस्ताद इरशाद कामिल ने लिखे हैं।”

वे आगे कहते हैं, “हमारे पास ऐसे कलाकारों की टीम है जिन्होंने ‘सैयारा’ के पहले गाने पर जबरदस्त मेहनत की है। उम्मीद करता हूँ कि हम दर्शकों को ऐसा रोमांटिक गीत दे रहे हैं जो लंबे समय तक उनके दिलों में बसा रहेगा।”

'सैयारा' फिल्म के ज़रिए अहान पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर अनीत पड्डा नजर आएंगी, जिन्होंने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ सीरीज में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था। इस फिल्म का निर्माण कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!