पो पो से लेकर झूम शराबी तक, अजय देवगन के वायरल हुक-स्टेप्स जिनका अपना अलग है फैनबेस

Updated: 31 Oct, 2025 01:38 PM

ajay devgn viral hook steps

​​​​​बॉलीवुड के मास महाराजा अजय देवगन ने हमेशा अपने दमदार अभिनय से दिल जीते हैं, लेकिन जब बात आती है उनके डांस मूव्स की, तो इंटरनेट पर मचता है बस एक ही नाम, अजय देवगन स्टाइल।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मास महाराजा अजय देवगन ने हमेशा अपने दमदार अभिनय से दिल जीते हैं, लेकिन जब बात आती है उनके डांस मूव्स की, तो इंटरनेट पर मचता है बस एक ही नाम, अजय देवगन स्टाइल। उन्होंने अब अपने अनोखे हुक-स्टेप्स को एक डांस फिनॉमेनन में बदल दिया है।आइए देखते हैं उनके कुछ मज़ेदार और क्वर्की डांस मूव्स, जिन पर पूरा देश झूम उठा। 

धूम धाम – एक्शन जैकसन
आज तक फैंस इस अनोखे डांस स्टेप को नहीं भूल पाए हैं! रोमांटिक गाने पर अजय देवगन को थिरकते देखना, उनके फैंस के लिए किसी चेरी ऑन टॉप से कम नहीं था!

पो पो – सन ऑफ सरदार
कौन भूल सकता है यह वायरल डांस मूव, जहाँ अजय देवगन ने सलमान खान को भी थिरका दिया — बिना शरीर हिलाए! पो पो का यह हुक-स्टेप सिर्फ अजय देवगन ही इतना क्वर्की और यादगार बना सकते थे।

सिंघम टाइटल ट्रैक – सिंघम
किसने कहा कि डांसर बनने के लिए पूरा शरीर हिलाना ज़रूरी है? अजय देवगन ने तो केवल अपनी उंगलियों से ऐसा हुक-स्टेप बनाया, जो सिंघम के टाइटल ट्रैक का सबसे आइकॉनिक हिस्सा बन गया। यह स्टेप बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबका फेवरिट बन गया था!

पैसा ये पैसा – टोटल धमाल
टोटल धमाल का यह पॉपुलर गाना तो याद ही होगा! जहां बाकी कलाकारों ने कोरियोग्राफर के स्टेप्स फॉलो किए, वहीं अजय देवगन ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से हुक-स्टेप को और खास बना दिया — सिर्फ उंगलियों और हाथों की मूवमेंट से! नतीजा? एक ऐसा पल जो मीम्स का खज़ाना बन गया।

पहला तू दूजा तू – सन ऑफ सरदार 2
जब बात आती है अजय देवगन और उनके सिग्नेचर फिंगर डांस मूव्स की, तो पहला तू दूजा तू का नाम कैसे छूट सकता है! यह हाल ही में सोशल मीडिया पर छाया रहा- फैंस ने इस हुक-स्टेप को रीक्रिएट कर इसे एक मीम फेस्टिवल में बदल दिया।

झूम शराबी – दे दे प्यार दे 2
हाल ही में अजय देवगन ने हनी सिंह के साथ एक और धमाकेदार गाना दिया- झूम शराबी, अपनी अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे 2 से। दर्शक जहाँ इसे “अंकल्स का अल्टीमेट वेडिंग एंथम” कहकर झूम रहे हैं, वहीं सबकी नज़रें टिकीं अजय देवगन के नए आइकॉनिक हुक-स्टेप पर इस बार, हाथ में ग्लास लेकर! इस दीवानेपन 14 नवंबर 2025को बड़े पर्दे पर ज़रूर देखें 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!