अजेय में योगी आदित्यनाथ की भूमिका में अनंत जोशी की दमदार परफॉर्मेंस, दिलीप झा ने की तारीफ

Updated: 03 Oct, 2025 02:37 PM

anant joshi s powerful performance in the role of yogi adityanath in ajey

दिलीप झा पहले भी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स बायोपिक ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ लिख चुके हैं और इस बार फिर से उन्होंने एक प्रभावशाली सार्वजनिक शख़्सियत की कहानी को पर्दे पर उतारा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में रिलीज़ हुई बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी’ में अभिनेता अनंत वी. जोशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा को पर्दे पर सजीव कर दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, ख़ासकर अनंत की परफॉर्मेंस को लेकर। समीक्षकों का कहना है कि अनंत ने युवा पहाड़ी लड़के से लेकर दृढ़ राजनीतिक नेता तक के बदलाव को बारीकी और गहराई से दर्शाया है।

 

फिल्म का एक बड़ा आकर्षण इसका दमदार स्क्रिप्ट है, जिसे लिखा है मशहूर लेखक दिलीप झा ने। दिलीप झा पहले भी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स बायोपिक ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ लिख चुके हैं और इस बार फिर से उन्होंने एक प्रभावशाली सार्वजनिक शख़्सियत की कहानी को पर्दे पर उतारा है।

 

इंडस्ट्री में अनंत की परफॉर्मेंस की तुलना आज सुशांत सिंह राजपूत की ‘एम.एस. धोनी’ से की जा रही है। दोनों ही कलाकारों ने ऐसे किरदार निभाए जो देश की नज़रों में ज़िंदा दिग्गज हैं और जिनके हावभाव से लेकर व्यक्तित्व तक को पूरी तरह पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण है।

 

इस पर दिलीप झा कहते हैं- बायोपिक्स में सिर्फ डायलॉग ही नहीं, बल्कि उस व्यक्ति का पूरा सार पकड़ना ज़रूरी होता है। सुशांत ने धोनी की शांत मजबूती को बख़ूबी जिया, और अनंत ने अजेय सिंह बिष्ट की अटूट आस्था और दृढ़ विश्वास को बड़ी ईमानदारी से निभाया है। असली फर्क ये है कि सुशांत को धोनी के साथ लंबा वक्त बिताने का अवसर मिला, जिससे वो उनके बॉडी लैंग्वेज और बारीकियों को सीख सके। वहीं अनंत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का अवसर नहीं मिला, फिर भी उन्होंने गहन रिसर्च और पूरी समर्पण भावना से एक ऐसा किरदार निभाया जो बेहद प्रामाणिक लगता है। ये उनकी मेहनत और प्रतिभा का सबूत है।”

 

बिना सीधे इंटरैक्शन के भी अनंत वी. जोशी का यह कमाल का अभिनय उन्हें मौजूदा दौर के सबसे समर्पित और उभरते हुए अभिनेताओं में मज़बूत पहचान दिला रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!