'बाजीराव मस्तानी', धूम 3 जैसी फिल्मों के पीछे रहे शख्स अब तेलुगु सिनेमा में करेंगे डेब्यू

Updated: 27 Oct, 2025 06:04 PM

bajirao mastani  and  dhoom 3  will now debut in telugu cinema

बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, धूम 3, ब्रह्मास्त्र जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर सुदीप चटर्जी अब प्रभास की फौज़ी से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, धूम 3, ब्रह्मास्त्र जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर सुदीप चटर्जी अब प्रभास की फौज़ी से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने उनके जन्मदिन पर इस सहयोग की आधिकारिक घोषणा की हाल ही में घोषित हुई प्रभास की फिल्म फौज़ी ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस फिल्म को लेकर चर्चा चरम पर है क्योंकि पुष्पा फ्रेंचाइज़ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाले मिथ्री मूवी मेकर्स अब सीता रामम के निर्देशक हनु राघवपुडी के साथ हाथ मिला रहे है और इस भव्य प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास।

इस भव्यता में अब एक और नाम जुड़ गया है नेशनल अवॉर्ड विजेता और मशहूर सिनेमैटोग्राफर सुदीप चटर्जी, जिन्होंने धूम 3, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में अपने शानदार कैमरा वर्क से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। अब वे फिल्म फौज़ी के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं। सुदीप चटर्जी के जन्मदिन के मौके पर फौज़ी के मेकर्स ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस खास सहयोग की घोषणा की और लिखा

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Fauzi (@fauzithemovie)

'लेंस के पीछे के दूरदर्शी कलाकार और फ्रेम्स के मास्टर, @sudeepchatterjee.isc को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
– टीम #Fauzi हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब आपका लेंस फौज़ी की दुनिया को कैद करेगा।' फौज़ी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे मिथुन चक्रवर्ती, जयाप्रदा, और अनुपम खेर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। इंडस्ट्री की इतनी बड़ी हस्तियों के एक साथ आने से यह फिल्म एक भव्य और बड़े बजट की सिनेमाई प्रस्तुति बनने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोडक्शन कंपनी शानदार विज़ुअल्स और एक डूबो देने वाला सिनेमैटिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!