BB16: खतरे में है टीना दत्ता-शालीन भनोट की दोस्ती, बहस की वजह बनी अपनी ही दोस्त सुंबुल

Edited By Updated: 18 Oct, 2022 11:55 AM

bb16 tina dutta shalin bhanot s friendship is in danger

अपनी ऑफ ट्रेक गेम के कारण शो से बाहर हो सकतीं है सुंबुल

मुंबई। बिग बॉस ने सभी घरवालों से उन दो कंटेस्टेंट्स के नाम पूछे, जिनका घर में कम योगदान रहा. सभी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस को सुंबुल तौकीर खान और मान्या का नाम बताया. हैरानी की बात यह रही कि शालीन और टीना ने भी अपनी दोस्त सुंबुल का नाम लिया, जिसके बाद शालीन को इस बात का पछतावा हुआ.

PunjabKesari

बिग बॉस में फुलऑन ड्रामा चल रहा है. अब शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल की दोस्ती में दरार आना शुरू हो गई है। अपकमिंग एपिसोड में शालीन टीना दत्ता से सुंबुल को लेकर बहसते नज़र आएंगे।

किस मोंड़ पर जाएगी यह बहसबाजी?

PunjabKesari

न जाने यह बहसबाजी शालीन और टीना की दोस्ती को किस मोड़ पर ले जाएगी, इसकी पूरी कवरेज फैंस को एपिसोड ऑनएयर होने पर मिलेगी. सुंबुल के पिता ने वीकेंड का वार में उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने और फोकस होकर गेम खेलने की सलाह भी दी थी. मगर सुंबुल अभी तक ऑफ ट्रैक ही चल रहीं हैं. सुंबुल अभी शालीन और टीना में ही बिजी हैं. जिसके चलते सुंबुल सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं. अगर सुंबुल का गेम आउट ऑफ ट्रेक चलता रहेगा तो वे शो से जल्दी विदा हो सकती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!