चंदन रॉय ने 'पंचायत' को-स्टार फै़सल मलिक के साथ अपने खास रिश्ते पर की बात

Updated: 09 Jul, 2025 04:38 PM

chandan roy talks about his special relationship with faisal malik

प्राइम वीडियो की फैन-फेवरेट सीरीज़ पंचायत ने अपनी शुरुआत से ही अपनी सहज कहानी और यादगार किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब जबकि आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि सीज़न 5 साल 2026 में लॉन्च होगा।

नई दिल्ली। प्राइम वीडियो की फैन-फेवरेट सीरीज़ पंचायत ने अपनी शुरुआत से ही अपनी सहज कहानी और यादगार किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब जबकि आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि सीज़न 5 साल 2026 में लॉन्च होगा, फुलेरा लौटने को उत्सुक फैंस में अभी से उत्साह भर गया है। इस शो के दिल में एक प्यारी जोड़ी है जिसे दर्शक बेहद पसंद करते हैं — प्रह्लाद चा और विकास, जिन्हें फै़सल मलिक और चंदन रॉय ने शानदार ढंग से निभाया है। हर सीज़न में उनकी मासूम, हास्य से भरी दोस्ती शो की सबसे दिल को छू लेने वाली खासियत बनकर उभरी है, जो फुलेरा में गर्मजोशी और मुस्कान भर देती है।'

चंदन रॉय और फै़सल मलिक ने की बात 
प्राइम डे 2025 के दौरान दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में चंदन रॉय और फै़सल मलिक ने अपने ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड पर खुलकर बात की। यह सत्र शिलांगी मुखर्जी (डायरेक्टर और हेड – एसवीओडी बिज़नेस, प्राइम वीडियो इंडिया) द्वारा संचालित किया गया।

'दोस्ती का सारा क्रेडिट फै़सल सर को जाता है'
चंदन ने इस दोस्ती का पूरा श्रेय फै़सल को देते हुए कहा, 'हमारी दोस्ती, बिना किसी शक के, फै़सल सर की वजह से है। उनकी गर्मजोशी बेमिसाल है। उनमें वो खासियत है कि कोई भी उनसे मिलते ही ऐसा महसूस करता है जैसे सालों पुराना दोस्त हो। आप उनके साथ सिर्फ दो घंटे बिताओ और लगेगा कि उन्हें सालों से जानते हो। चाहे सेट पर हों या होटल में, वो हमेशा ध्यान रखते थे कि मैं अच्छा खाऊं — और खाना भी बहुत स्वादिष्ट होता था। यह छोटा-सा ख्याल बहुत कुछ कहता है और हमारी दोस्ती को और गहरा कर देता है। वो सबको खुले दिल से अपनाते हैं और यही उन्हें खास बनाता है। हमारी दोस्ती का सारा क्रेडिट फै़सल सर को जाता है।'

प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है 'पंचायत' सीज़न 4
जब फै़सल मलिक से पूछा गया कि पंचायत कास्ट में उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है, उन्होंने तुरंत कहा, 'चंदन! हमारा रिश्ता एक भाई जैसा है।' इस पर चंदन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सच कहूं तो हम दोनों बड़े मियां और छोटे मियां जैसे हैं।' 'पंचायत' सीज़न 4 का निर्माण द वायरल फीवर द्वारा किया गया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, लेखन भी चंदन कुमार का है, और निर्देशन में दीपक कुमार मिश्रा के साथ अक्षत विजयवर्गीय भी जुड़े हैं। यह सीरीज़ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमें शानदार कलाकारों की टोली है — जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फै़सल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा।

पंचायत सीज़न 4 अब Prime Day 2025 के हिस्से के रूप में स्ट्रीम हो रही है। Amazon India 12 से 14 जुलाई 2025 के बीच बहुप्रतीक्षित प्राइम डे सेल के साथ वापसी कर रहा है। प्राइम मेंबर्स को मिलेंगे जबरदस्त ऑफ़र्स, 10% अतिरिक्त बचत (ICICI बैंक और SBI कार्ड्स पर), एक्सक्लूसिव डील्स, नए लॉन्च, और शानदार एंटरटेनमेंट।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!