Updated: 15 Nov, 2025 05:59 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे दुनिया के पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनके नाम पर दुबई में एक विशाल गगनचुंबी इमारत बनाई जा रही है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे दुनिया के पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनके नाम पर दुबई में एक विशाल गगनचुंबी इमारत बनाई जा रही है। दन्यूब प्रॉपर्टीज ने शाहरुख़ज़ टॉवर की घोषणा की है, जिसकी कुल कीमत करीब ₹4,000 करोड़ बताई जा रही है।
1 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला प्रीमियम
यह 55-मंज़िला टॉवर दुबई की सबसे महत्वपूर्ण बिज़नेस लोकेशन शेख ज़ायद रोड पर बनाया जा रहा है। 1 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैला यह कॉम्प्लेक्स आधुनिक ऑफिस स्पेस प्रदान करेगा, जिसमें स्टार्टअप्स से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों तक सभी के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।
मुंबई लॉन्च इवेंट में SRK की इमोशनल प्रतिक्रिया
मुंबई में हुए लॉन्च इवेंट में शाहरुख़ खान ने भावुक होते हुए कहा, 'मेरी मां को बहुत खुशी होती। ये बहुत बड़ा सम्मान है। जब मेरे बच्चे यहां आएंगे तो मैं गर्व से कहूंगा- ‘पापा का नाम लिखा है, पापा की बिल्डिंग है।’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे SRK के सबसे दिल छू लेने वाले मोमेंट्स में से एक बता रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by TCX.official (@tellychakkar)
हेलिपैड से लेकर प्रीमियम वर्कस्पेस तक
शाहरुख़ज़ टॉवर में हाई-टेक सुविधाओं का एक पूरा पैकेज शामिल है
• मॉडर्न और प्रीमियम ऑफिस स्पेस
• एक अत्याधुनिक हेलिपैड
• हाई-स्पीड कनेक्टिविटी
• प्रीमियम एंटरप्राइज सॉल्यूशंस
इस भव्य प्रोजेक्ट को मिड-2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दुबई के सबसे प्रीमियम इलाक़ों के बीच शानदार लोकेशन
यह टॉवर दुबई मरीना, पाम जुमेराह और प्रमुख बिज़नेस हब्स के बिल्कुल पास स्थित होगा। इससे ये दुबई के सबसे प्रमुख और महंगे कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में से एक बन जाता है।
SRK का ग्लोबल लिगेसी और दुबई की उभरती पहचान
शाहरुख़ज़ टॉवर सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि SRK की विश्वभर में बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक माना जा रहा है। दुबई पहले से ही शाहरुख़ खान को अपना ब्रांड एंबेसडर मानता है, और अब उनके नाम पर यह गगनचुंबी इमारत शहर की रियल एस्टेट इंडस्ट्री में एक नया माइलस्टोन साबित होगी।