हाउसफुल 5 में मर्डर, मिस्ट्री और कॉमेडी का धमाकेदार तड़का, अक्षय-अभिषेक की जोड़ी ने जमाया रंग!

Updated: 06 Jun, 2025 02:34 PM

housefull 5 review in hindi

यहां पढ़ें हाउसफुल 5 का रिव्यू हिंदी में...

फिल्म- हाउसफुल 5
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) , जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) , सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), नरगिस फकरी (Nargis Fakhri) , संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), नाना पाटेकर (Nana Patekar) , चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), फरदीन खान (Fardeen Khan), चंकी पांडे (Chunky Pandey), जॉनी लीवर (Johnny Lever) , श्रेयस तलपदे (Shreyas Talpade), डीनो मोरिया (Dino Morea), रंजीत (Ranjeet), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) , निकितिन धीर (Nikitin Dheer) 
लेखक- साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)
निर्देशक- तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani)
निर्माता- साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)
रेटिंग- 3.5*

हाउसफुल 5: हाउसफुल की पांचवी किस्त हाउसफुल 5 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 19 एक्टर्स लिए गए हैं। एक बड़े बजट में बनी हाउसफुल की कहानी आधारित है एक कत्ल पर जिसकी तलाश सब कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन समेत कई मुख्य एक्टर्स मौजूद है। तो चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म हाउसफुल 5...


कहानी
फिल्म की कहानी एक क्रूज पर मास्क किलर द्वारा हत्या से शुरू होती है, जहां रंजीत के 100वें जन्मदिन का सेलिब्रेशन चल रहा होता है लेकिन अचानक रंजीत की मौत हो जाती है और उसके वारिसों के बीच जंग छिड़ जाती है। रंजीत की पहली पत्नी का बेटा वारिस है, जबकि दूसरी पत्नी से फरदीन खान उसका दूसरा बेटा है। वहीं, तीन जॉली—रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार कहानी में एंट्री लेते हैं। कहानी में एक तोता भी है जो अक्षय से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। फिल्म में तीनों जॉली का डीएनए टेस्ट किया जाता है, लेकिन टेस्ट करने वाले डॉक्टर की हत्या हो जाती है, जिससे शक इन तीनों पर जाता है। इस हंगामे में नरगिस फाखरी गायब हो जाती है और उसकी तलाश चलती रहती है। फिर पुलिस अफसर के रूप में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है, जिनके बॉस बने हैं नाना पाटेकर। फिल्म में बार-बार मर्डर होते हैं अब ये मर्डर किसने किया यह तो आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। 

एक्टिंग
फिल्म हाउस फुल 5 में कुल 19 कलाकार हैं। जिनमें अक्षय कुमार ने अपने रोल को बखूबी निभाया तो वहीं अभिषेक बच्चन भी जचे हैं। रितेस देशमुख ने हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से सबको हंसाया। जैकी श्रॉफ और संजय दत्त ने पुलिस वाले की भूमिका को जीवंत किया। जैकलीन फर्नांडीस , सोनम बाजवा , नरगिस फकरी भी काफी ग्लैमरेस लगीं और अपने किरदार के साथ न्याय किया है। इसके अलावा चंकी पांडे , जॉनी लीवर और नाना पाटेकर ने भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाया। वहीं अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए उसके साथ न्याय किया है। 

डायरेक्शन
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर  तरुण मनसुखानी ने इतनी बड़ी कास्ट को बखूबी संभाला है। सभी को सक्रीन पर एक बराबर मौका दिया है। फिल्म लोगों को हंसाने में कामयाब साबित हुई है और अपने यूनिकनेस से उसे और बेहतर बनाया है। किसी फिल्म में ऐसा पहली बार हुआ है जब फिल्म में दो क्लाईमेक्स हैं और फिल्म मेकर्स के इस एक्सपैरिमेंट को दर्शक कितना पसंद करते हैं यह देखना खास होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!