I-Popstar: भारतीय म्यूज़िक टैलेंट की असली पहचान, फ्री स्ट्रीमिंग 18 अक्टूबर से शुरू

Updated: 17 Oct, 2025 03:04 PM

i popstar to spotlight india s indie music talent starting october 18

इस शो में देश भर के 12 उभरते संगीतकार एक मंच पर नजर आने वाले हैं, जो हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी और गुजराती अंदाज़ में पॉप, रैप, EDM, रॉक और R&B प्रस्तुत करेंगे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने आज अपने वीकली म्यूज़िक रियलिटी सीरीज़ आई-पॉपस्टार का ट्रेलर जारी किया। यह इंडिपेंडेंट म्यूजिक टैलेंट हंट अपने आप में बिल्कुल अनोखा है, जिसमें गीत-संगीत के उभरते कलाकारों के अपने हुनर और उनकी कला को सम्मान दिया गया है। इस शो में देश भर के 12 उभरते संगीतकार एक मंच पर नजर आने वाले हैं, जो हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी और गुजराती अंदाज़ में पॉप, रैप, EDM, रॉक और R&B प्रस्तुत करेंगे। 6 हफ़्तों के इस शो में 25 प्रतिभागी ऑडिशन से गुज़रते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे, जिनमें से 12 गाला राउंड में जाएंगे। यह सफ़र ग्रैंड फ़िनाले पर ख़त्म होगा, जहां भारत की समृद्ध और विविध संगीत प्रतिभा को सलाम करते हुए पहले आई-पॉपस्टार के ख़िताब के लिए जोरदार मुकाबला होगा।

इस शो के मेन्टॉर पैनल में भारत के इंडिपेंडेंट म्यूजिक जगत की विविधता दिखाई देती है। किंग, आस्था गिल, आदित्य रिखारी और परमिश वर्मा जैसे मेन्टॉर सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे, उनके प्रदर्शन को कसौटी पर परखेंगे और उन्हें अपनी कला में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। अब तक के सबसे शानदार संगीत अनुभव के लिए, एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने वॉर्नर म्यूजिक और स्पॉटिफ़ाई को म्यूजिक पार्टनर बनाकर सहयोग को एक नए मुकाम पर पहुँचाया है।
 

इस शो के बारे में बात करते हुए, मौके पर एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर एवं कंटेंट हेड, अमोघ दुसाद ने कहा: "एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर में, हमने हमेशा ऐसे दमदार और बिल्कुल अलग पहचान बनाने वाले फॉर्मेट को पेश की कोशिश की है, जो हमारे दर्शकों के साथ जुड़ सकें। इंडिपेंडेंट म्यूजिक को सलाम करने वाला शो, आई-पॉपस्टार देश के कोने-कोने से गीत-संगीत के उभरते कलाकारों की कला, उनके अपने हुनर और प्रतिभा को सामने लाता है। जबरदस्त उत्साह जगाने वाले इस शो में अंदाज़ा लगाना मुश्किल है और यकीनन यह दर्शकों के दिल को लुभाने वाला है। जब हमारे शानदार मेन्टॉर इस सफ़र में प्रतिभागियों को राह दिखाएंगे, तो दर्शक एक ऐसे मनोरंजन का अनुभव देखने की उम्मीद कर सकते हैं जो बिना किसी फ़िल्टर वाला, बेहद रोचक, और ख़ास तौर पर भारतीय होने के साथ-साथ दुनिया भर के हर दर्शक से जुड़ने वाला होगा।”
 

रस्क मीडिया के सीईओ एवं को-फाउंडर, मयंक यादव ने कहा, "रस्क मीडिया में, हम हमेशा इस बात पर यकीन करते आए हैं कि युवा रचनाकारों को अपने भीतर छिपी कला को दिखाने का मौका मिलना ही चाहिए। हम आई-पॉपस्टार के ज़रिए, भारत में म्यूजिक की अलग-अलग तरह की संस्कृति को एक साथ ला रहे हैं और एक ऐसा प्लेटफॉर्म पेश कर रहे हैं, जो नई आवाज़ों और एकदम नए, दमदार संगीत को बढ़ावा देता है। यह शो सिर्फ़ प्रतिभागियों के बीच मुकाबले से कहीं बढ़कर है; बल्कि यह भारत में इंडिपेंडेंट म्यूजिक के भविष्य को संवारने के बारे में है।"

 

शो के मेन्टॉर्स ने भारतीय संगीतकारों की अगली पीढ़ी को आगे की राह दिखाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर की। किंग ने कहा, "आई-पॉपस्टार वो जगह है जहाँ अनछुए हुनर को अवसर मिलता हैं। हर प्रतियोगी में कोई ख़ास बात होती है और उन्हें अपनी सीमाओं को पार करने के साथ-साथ अपनी कला और अपने भीतर छिपे हुनर को निखारते हुए दर्शकों के साथ मज़बूत जुड़ाव कायम करने के लिए सही राह दिखाना सच में संतोषजनक अनुभव है।"
 

आस्था गिल ने कहा, "मुझे आई-पॉपस्टार की सबसे अच्छी बात ये लगी कि इसमें ऑरिजिनल म्यूज़िक को सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है। हर प्रस्तुति में नयापन है, जो उत्साह और नए विचारों से भरी लगती है। उन्हें आगे बढ़ते हुए और दर्शकों से जुड़ते हुए देखने का अनुभव वाकई प्रेरणादायक है।"

 

आदित्य रिखारी ने कहा, "आई-पॉपस्टार बस एक शो नहीं है, बल्कि यह एक कलाकार के तौर पर कुछ नया सीखने, नए प्रयोग करने और आगे बढ़ने का सफर है। रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले एक ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है, जो भारत में इंडिपेंडेंट म्यूजिक की अगली पीढ़ी को मौका देती है। यह शो एक कलाकार के रूप में मुझे अपने सफ़र की याद दिलाता है, साथ ही यह भी बताता है कि यह राह आज भी मुझे कितना कुछ सिखा रही है।"

परमिश वर्मा ने कहा, "आई-पॉपस्टार अपनी भावनाओं को जाहिर करने, कुछ नया कर दिखाने और इससे भी बड़ी बात कि नए मुकाम हासिल करने के बारे में है। इसमें भाग लेने वाले सभी कलाकार बेहद निडर हैं और हर हफ़्ते उन्हें आगे बढ़ते देखना वास्तव में उत्साहजनक अनुभव है। यह शो उन्हें अपनी असली आवाज़ को पहचानने और उसे अपना बनाने का मंच देता है।"

आई-पॉपस्टार की स्ट्रीमिंग 18 अक्टूबर से एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर शुरू होगी, जो हर तरह के मोबाइल, कनेक्टेड टीवी, एमेज़ॅन शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!