'जटाधारा' से माँ-बेटे के अटूट प्रेम को समर्पित भावनात्मक लोरी गीत 'जो लाली जो' हुआ रिलीज़

Updated: 26 Oct, 2025 12:46 PM

jatadhara  dedicated to the unbreakable love between mother and son is released

​​​​​​​सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'जटाधारा' से हाल ही में दिल को छू लेने वाली लोरी “जो लाली जो” रिलीज़ हुई है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'जटाधारा' से हाल ही में दिल को छू लेने वाली लोरी “जो लाली जो” रिलीज़ हुई है, जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करते हुए माँ-बेटे के शुद्ध, अनकहे और अटूट रिश्ते को दर्शाती है। बेमिसाल सुरों और संवेदनशील दृश्यों के माध्यम से बेहद खूबसूरती से पिरोए इस लोरी की मधुर धुन अंत तक दिल में गूंजती रहती है।

शिविन कश्यप द्वारा लिखे और संगीतबद्ध इस गीत में भावपूर्ण बोल और सुरीली आवाज़ एक माँ के स्नेह, ममता और त्याग को बड़े ही संवेदनशील तरीके से व्यक्त करती है। यह ट्रैक फिल्म के आध्यात्मिक और मानवीय पहलुओं को जोड़ने वाला भावनात्मक धागा है।

इस लोरी गीत के बारे में प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का कहना है, “‘जो लाली जो’ सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह जटाधारा की धड़कन है। इस गीत के ज़रिए दर्शक एक माँ की दुआ की मासूमियत और बिछड़ने के दर्द को एक ही सांस में महसूस करेंगे। हालांकि मेरे अनुसार यह उन दुर्लभ गीतों में से एक है, जो सोचने से पहले आपको महसूस करा देती है।”

फिल्म के निर्माता उमेश कुमार बंसल ने कहा, “यह गीत जटाधारा की आत्मा को परिभाषित करता है, जो भावना, ऊर्जा और जागृति से भरपूर है। ‘जो लाली जो’ का हर फ्रेम वह सच्चाई दिखाता है, जिसे हम सभी ने जिया है और जाना है कि माँ का प्यार हमारी पहली लोरी भी है और जीवन भर की ताकत भी है।”

इनके अलावा अभिनेता सुधीर बाबू ने बताया, “‘जो लाली जो’ की शूटिंग मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत थी। ये गीत मुझे मेरी माँ के साथ, मेरे अपने रिश्ते में वापस ले गया, जहां रिश्ते की पवित्रता, स्थिरता और भावनात्मक गहराई आज भी मौजूद है। सच पूछिए तो इस गाने में एक ऐसी शांति है, जो बिना बोले सब कह जाती है।”

 इस लोरी गीत में नज़र आ रही वरिष्ठ अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन का कहना है, “ शूटिंग के दौरान ‘जो लाली जो’ ने हमें भावनाओं के उस सच्चे एहसास तक पहुंचाया, जहां हर किसी की आंखें नम थीं, फिर चाहे वे कलाकार हों या क्रू के सदस्य। यह ऐसा गीत है जो आपको आपके माता-पिता के अनकहे त्याग, उनकी जागी रातों और उनके असीम प्रेम की याद दिलाता है। इसकी भावना इतनी सच्ची है कि दर्शक इसे बेहद गहराई से महसूस करेंगे।”

इसके साथ ही इस लोरी गीत में इंदिरा कृष्णन के साथ नज़र आ रहे अभिनेता रवि प्रकाश ने  कहा,“यह गीत उन अनकहे त्यागों का प्रतिबिंब है, जो हमारे माता-पिता हर दिन बेहद खामोशी से करते हैं। एक माता-पिता होने के नाते, इसने मुझे मेरी अपनी फैमिली की याद दिला दी। ‘जो लाली जो’ सिर्फ पैरेंटहुड की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस माँ-बाप के निस्वार्थ प्रेम की है, जो अपने बच्चों के लिए जीते हैं।”

एक रहस्यमयी और भव्य सिनेमैटिक अनुभव से सजी फिल्म 'जटाधारा', पौराणिक कथाओं, विज्ञान और मानवीय भावनाओं को एक यादगार कथा में पिरोता है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ इंदिरा कृष्णन, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश और रोहित पाठक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। प्रेरणा अरोड़ा (एस के जी एंटरटेनमेंट) और उमेश कुमार बंसल के निर्माण में, ज़ी स्टूडियोज़ के सहयोग से बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगू में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!