Thug Life Review: एक्शन, इमोशन और धोखे की कहानी ‘Thug Life’ क्या बांध पाई पूरी तरह?

Updated: 05 Jun, 2025 02:00 PM

kamal haasan starrer movie thug life review

यहां पढ़ें फिल्म ठग लाइफ का रिव्यू...

फिल्म - ठग लाइफ (Thug Life)
स्टारकास्ट- कमल हासन (Kamal Haasan), सिलंबरासन टीआर (Silambarasan TR), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), रोहित सराफ (Rohit Saraf) , अभिरामी (Abhirami ), अली फजल (Ali Fazal)
डायरेक्शन- मणिरत्नम (Mani Ratnam)
रेटिंग- 3*

ठग लाइफ: कमल हासन की बहुप्रतीक्षित एक्शन पैक्ड फिल्म ठग लाइफ आज, यानी 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरसन, तृषा कृष्णन, अली फजल, रोहित सुरेश सराफ और अभिरामी जैसे दमदार कलाकार भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म भरपूर एक्शन, इमोशन और ड्रामा से सजी है। ठग लाइफ खास तौर पर उन दर्शकों के लिए है जो कमल हासन की इंटेंस परफॉर्मेंस और मणिरत्नम की डायरेक्शनल स्टाइल के दीवाने हैं। तो चलिए आइए जानते हैं कैसी है फिल्म ठग लाइफ...


कहानी
फिल्म Thug Life की कहानी दो दुश्मन गैंग्स के बीच खूनी संघर्ष से शुरू होती है। एक ओर है शक्ति वीर (कमल हासन), जो अपने उसूलों और इज़्ज़त के लिए लड़ता है, और दूसरी तरफ़ है उसका जानी दुशमन जो बेइमानी और हिंसा से पीछे नहीं हटता। जैसे-जैसे दुश्मनी बढ़ती है, शहर में खून-खराबा फैल जाता है। तभी एक नया किरदार अमर की एंट्री होती है, जो इस गैंगवार को खत्म करता है लेकिन कुछ फायदा के साथ। शक्ति वीर उस पर भरोसा करके उसे हथियार सौंप देता है, लेकिन अमर, उस दुशमन के साथ समझौता तो कर ही लेता है। धीरे-धीरे कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंचती है जहां शक्ति वीर के अपने ही उसके दुश्मन बन जाते हैं, और लड़ाई अब सड़कों से उठकर उसके दिल और आत्मा तक जा पहुंचती है। अमर जिसे उसके अपनो ने ही शक्तिवीर के खिलाफ भड़काया होता है और उनकी बातों में आकर अमर शक्ति वीर का जानी दुसमन बन जाता है। अब सवाल ये है कि क्या शक्ति वीर इस धोखे का बदला ले पाएगा और क्या वह फिर से खुद पर विश्वास कर पाएगा? ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 


एक्टिंग
फिल्म में कमल हासन की एक्टिंग कमाल की थी हमेशा की तरह वह दमदार लुक में नजर आए। कमल हासन शक्ति वीर के किरदार में शानदार नज़र आए उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस, गहराई और डायलॉग डिलीवरी ने साबित कर दिया कि वे अभिनय के शिखर पर क्यों हैं। सिलंबरासन (STR) ने अपने इंटेंस रोल से सभी को चौंका दिया उनकी एनर्जी वाकई काबिल-ए-तारीफ रही। तृषा कृष्णन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया और हर फ्रेम में खुद को साबित किया। रोहित सराफ ने कम स्क्रीन टाइम में भी असरदार परफॉर्मेंस से ध्यान खींचा। अभिरामी ने अपने किरदार को गंभीरता और गहराई से निभाया, जिससे उनके सीन्स में वजन नजर आया। वहीं अली फजल ने अपने प्रभावशाली अभिनय और दमदार डायलॉग से कहानी में एक अलग धार दी।  


डायरेक्शन
फिल्म ठग लाइफ का निर्देशन जाने माने फिल्ममेकर मणिरत्नम ने किया है, जिनकी स्टोरीटेलिंग और विज़ुअल प्रेज़ेंटेशन हमेशा से दर्शकों को प्रभावित करती है। इस फिल्म में भी उनकी डायरेक्शनल स्टाइल, सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छा था लेकिन कहानी में वो कसावट नहीं दिखी जिसकी उम्मीद थी। पहले हाफ़ में फिल्म तेज़ और एंगेजिंग लगती है, लेकिन सेकेंड हाफ़ में रफ्तार धीमी पड़ जाती है और कई दृश्यों में ऐसा महसूस होता है कि कहानी को ज़बरदस्ती खींचा गया है। इमोशनल और ड्रामेटिक मोमेंट्स उस गहराई तक नहीं पहुंचते जो दर्शकों के मन को छू सके। मणिरत्नम की तकनीकी पकड़ और विज़न दमदार है, मगर इस बार स्क्रिप्ट को और मजबूती की ज़रूरत थी। कुल मिलाकर, डायरेक्शन उम्दा है लेकिन कहानी में कसावट की कमी के चलते फिल्म एक मास्टरपीस बनने से थोड़ा चूक जाती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!