करण टक्कर बने ‘फिट इंडिया चैम्पियन’, युवा एवं खेल मंत्रालय ने किया सम्मानित

Updated: 03 Nov, 2025 02:04 PM

karan takkar becomes fit india champion honored by ministry of sports

फिट इंडिया मूवमेंट, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है  जिसका उद्देश्य पूरे देश में फिटनेस, अनुशासन और वेलनेस को जीवन का हिस्सा बनाना है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्पेशल ऑप्स , तन्वी द ग्रेट और खाकी: द बिहार चैप्टर जैसी शानदार परफॉर्मेंस देने वाले अभिनेता करण टक्कर को ‘फिट इंडिया चैम्पियन के खिताब से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री, और स्मृति रक्षा खडसे, केंद्रीय राज्य मंत्री (युवा एवं खेल मंत्रालय) ने नेशनल फिटनेस एंड वेलनेस कॉन्क्लेव 2025  में प्रदान किया, जो मुंबई में आयोजित हुआ।

फिट इंडिया मूवमेंट, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है  जिसका उद्देश्य पूरे देश में फिटनेस, अनुशासन और वेलनेस को जीवन का हिस्सा बनाना है। हर साल मंत्रालय उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जो अपने फिटनेस के प्रति समर्पण से दूसरों को प्रेरित करते हैं।

इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना को यह खिताब मिलने के बाद अब करण टक्कर बने हैं नए फिट इंडिया चैम्पियन  जो लगातार फिटनेस और सम्पूर्ण वेलबीइंग को बढ़ावा देते रहे हैं। इस अवसर पर खेल, फिटनेस और कॉर्पोरेट जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए करण टक्कर ने कहा, “फिट इंडिया चैम्पियन के रूप में पहचाना जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मेरे लिए फिटनेस सिर्फ दिखावे की बात नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती, निरंतरता और संतुलन का प्रतीक है। मंत्रालय का आभार मानता हूं कि उन्होंने मुझे इस मूवमेंट का हिस्सा बनाया जो भारत को एक्टिव और हेल्दी रहने की प्रेरणा देता है।”

अपने अनुशासन और डेडिकेशन के लिए जाने जाने वाले करण सोशल मीडिया और पब्लिक इंटरैक्शन  के ज़रिए लोगों को लगातार प्रेरित करते हैं कि फिटनेस को सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल बनाया जाए।

प्रोफेशनल फ्रंट पर, करण जल्द नज़र आएंगे अपनी आने वाली सीरीज़ “भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री में  जो भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की सच्ची कहानी पर आधारित एक आठ-एपिसोड वाली सुपरनैचुरल थ्रिलर है। करण टक्कर ने सच में फिट इंडिया की आत्मा को जीया है अपने फैंस को प्रेरित करते हुए कि वे भी जीवन में सेहतमंद, मजबूत और संतुलित रहें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!