Edited By Manisha,Updated: 28 Nov, 2025 10:37 AM

सीरीज के बारे में मनोज बाजपेयी ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार की संवाददाता संदेश औलख शर्मा से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लंबे इंतज़ार के बाद ‘द फैमिली मैन 3’ अब दर्शकों के सामने है। प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ यह नया सीज़न नॉर्थ-ईस्ट की संवेदनशील पृष्ठभूमि को केंद्र में रखते हुए कहानी को एक बिल्कुल नए मोड़ पर ले जाता है। पहले दो सीज़न्स की ज़बरदस्त सफलता के बाद इसका तीसरा अध्याय न सिर्फ व्यापक राजनीतिक चालबाज़ियों का पर्दाफाश करता है, बल्कि श्रीकांत तिवारी की बिखरी निजी ज़िंदगी और उससे जूझते उनके भीतर के संघर्षों को भी और गहराई से उजागर करता है। एक्शन, इमोशन, डार्क टोन और राजनीतिक तनाव—इस बार हर पहलू पहले से कहीं ज्यादा तीव्र और प्रभावशाली है। सीरीज के बारे में मनोज बाजपेयी ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार की संवाददाता संदेश औलख शर्मा से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...
सवाल: आज मैं श्रीकांत तिवारी से बात कर रहा हूं या मनोज बाजपेयी से?
जवाब: मनोज बाजपेयी से, श्रीकांत तिवारी तो बहुत पहले पीछे छूट गए। शूटिंग भी बहुत पहले खत्म हो गई थी और मेरे साथ रहेंगे तो आपको लगेगा कि मैं बिल्कुल भी श्रीकांत तिवारी जैसा नहीं हूं।
सवाल: तीन सीजन कर चुके हैं कोई चीज जो श्रीकांत तिवारी ने आपमें छोड़ दी हो?
जवाब: श्रीकांत इंटेलिजेंस का आदमी है। उसकी स्किल्स मेरे किसी काम की नहीं हैं। लेकिन हां अलर्टनेस उसने दी है। वो आदमी सामने वाले के हावभाव पढ़ लेता है ये क्वालिटी थोड़ी सी आ गई है।
सवाल: आज के मनोज बाजपेयी में वो क्या है जो आप बदलना चाहते हैं?
जवाब: मैं अब भी एक ऐसे रोल की तलाश में हूं जो पूरी भूख मिटा दे। ऐसा रोल जिसे करने के बाद लगे बस, अब इससे ऊपर कुछ नहीं। लेकिन शायद वो तलाश कभी खत्म नहीं होगी। कैसा रोल होगा कोई आइडिया नहीं है पर जब तक मिल नहीं जाता, प्यास बढ़ती ही जाएगी। जैसे देवदास में एक लाइन है -ये प्यास है कि बुझती नहीं, ये कभी न बुझने वाली प्यास। यही एक्टर की प्यास है।
सवाल: फैमिली मैन में आपकी पर्सनैलिटी बिल्कुल नहीं बदलती। कैसे मेंटेन करते हैं?
जवाब: बदलाव तो है… मुझे तो दिखता है। पर हां फिट रहने की कोशिश करता हूं। अच्छा खाना, समय पर खाना, अच्छी नींद, सुबह उठकर योगा और एक्सरसाइज यही सब करता हूं। हेल्दी रहने की पूरी कोशिश करता हूं।
सवाल: शो में आपकी बेटी आपसे बहुत नाराज रहती है। असल जिंदगी में कैसी है?
जवाब: असल में तो वो मुझे पापा नहीं… मेरी पापा है। वो मुझे बच्चे की तरह ट्रीट करती है। मुझे समझाती है। मुझे अच्छा भी लगता है। तो कह सकते हैं कि वो मेरी पापा है मैं उसका नहीं।
सवाल: सीजन 3 में जयदीप अहलावत को कास्ट करने पर आपका रिएक्शन?
जवाब: पहले मेकर्स के दिमाग में नहीं था। लेकिन बाद में जब उन्होंने सोचा बिल्कुल ठीक सोचा।
जयदीप लंबा-चौड़ा, दमदार पर्सनैलिटी वाला, शानदार एक्टर है और निम्रत भी जुड़ी दो दिग्गज कलाकार सीरीज का हिस्सा बने और जयदीप का किरदार भी गजब का है तो इससे श्रीकांत तिवारी के लिए चैलेंज और बढ़ गया।
सवाल: एक सलाह जो हर एक्टर को करनी चाहिए और जो नहीं करनी चाहिए?
जवाब: करनी चाहिए:
हर रोज कोई कविता, शॉर्ट स्टोरी पढ़ें और थोड़ा सा याद करके परफॉर्म करें।
जैसे जिम रोज जाते हैं - यह भी वैसा ही है।
नहीं करनी चाहिए
सलाह देने वालों को आजकल लोग बेवकूफ समझते हैं।
पर फिर भी कभी अपनी बॉडी, दिमाग और इमोशन के साथ चीट मत करो।