Review: हास्य, राजनीति और इमोशन का डोज लेकर लौटा पंचायत का सीजन 4, यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 24 Jun, 2025 11:43 AM

panchayat season 4 review in hindi

यहां पढ़े कैसी है पंचायत का सीजन 4

सीरीज: पंचायत सीजन 4  (Panchayat Season 4)
स्टारकास्ट: जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar), नीना गुप्ता (Neena Gupta), रघुबीर यादव, (Raghubir Yadav), फैसल मलिक, (Faisal Malik), चंदन रॉय (Chandan Roy), सान्विका (Sanvika), दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar), सुनीता राजवार (Sunita Rajwar), और पंकज झा (Pankaj Jha)
निर्देशक: दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) और अक्षत विजयवर्गीय (Akshat Vijayvargiya)
रेटिंग: 3*

Panchayat Season 4: दर्शकों की पसंदीदा सीरीज पंचायत का सीजन 4 रिलीज हो चुका है। एक बार फिर सीरीज में वही पुराने और चहेते चेहरे नजर आ रहे हैं – जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, और पंकज झा। सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। लेखन का जिम्मा चंदन कुमार ने ने संभाला है। इस बार फुलेरा में राजनीतिक जंग देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं अमेजन प्राइम वीडियो पर आई यह नई किस्त यानी पंचायत का चौथा सीजन कैसा है।

कहानी
सीरीज के चौथे सीजन की कहानी वहीं की आगे की कहानी से शुरु होती है जहां से सीजन 3 का अंत हुआ था। इस बार सीरीज फुलेरा में चुनाव के इर्द गिर्द घूमती है जिसमें भूषण (बनराकस) और प्रधान जी आमने सामने होते हैं जहां एक ओर भूषण,विधायक माधव और बिनोद चुनावी जंग में एक तरफ होते हैं तो वहीं सचिव जी, प्रहलाद चाचा, विकास और प्रधान जी भी अपनी तरफ से सारे पैंतरे आजमाते हैं। इस चुनावी जंग में फुलेरा में खूब घमासान होता है अब ये चुनाव कौन जीतता है और कौन बनेगा नया प्रधान ये जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।

अभिनय
सीरीज में एक बार फिर वही पुराने कलाकार हैं जो अपने लोकप्रिय किरदारों को फिर से निभा रहे है। जितेंद्र कुमार एक बार फिर सचिव जी के किरदार में जंच रहे हैं नीना गुप्ता का किरदार इस बार और मजबूत लगता है। विकास के रूप में चंदन रॉय और प्रह्लाद के रूप में फैसल मलिक के किरदारों में वही पुरानी चमक बरकरार है। भूषण के रूप में दुर्गेश कुमार और बिनोद के रूप में अशोक पाठक आपको अपनी हरकतों से फिर से खूब हंसाने वाले हैं। रघुबीर यादव ने फिर से कमाल किया है। कुल मिलाकर हर किरदार ने अपनी परफार्मेंस में चार चांद लगाए हैं।

निर्देशन 
सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। सीरीज में एक बार फिर से नयापन और नई कहानी हैं। लेकिन फिर भी कई बार आपको पंचायत के पिछले 3 सीजन की तुलना में इसमें कुछ कमी का एहसास होगा। सीरीज की कहानी में चुनावी जंग कुछ समय के लिए खींची हुई नजर आती है। किरदारों से ज्यादा एक बार फिर राजनीति पर ज्यादा फोकस किया गया है ऐसा प्रतीत होता है। हालांकि शो की सादगी और देसीपन बरकरार है। इस सीजन में आपको हंसी, राजनीति और शातिर चालों का मिश्रण देखने को मिलेगा।

कुल मिलाकर यह सीजन भी दर्शकों को फुल मजा देगा। पुराने किरदारों के साथ एक बार फिर फुलेरा के चुनावी जंग को आप इंजॉय करेंगे। जो आपको हंसाएंगे, गुस्सा दिलाएंगे और इमोशनल भी कर देंगे। सीरीज को जिस मोड़ पर इसे छोड़ा गया है, उससे यह साफ हो गया है कि सीरीज का पांचवा सीजन भी जल्द आएगा।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!