Updated: 10 Nov, 2025 02:27 PM
आज अपना जन्मदिन मना रहीं पश्मीना रोशन के फैशन चॉइस की बात करें तो वे मॉडर्न, ग्लैमर के साथ एलिगेंस और यंग कॉन्फिडेंस का परफेक्ट मेल हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज अपना जन्मदिन मना रहीं पश्मीना रोशन के फैशन चॉइस की बात करें तो वे मॉडर्न, ग्लैमर के साथ एलिगेंस और यंग कॉन्फिडेंस का परफेक्ट मेल हैं। कभी सिज़लिंग सिल्हूट्स तो कभी प्लेफुल प्रेप्पी लुक्स, पश्मीना की स्टाइल जर्नी उनके मल्टीफैसेटेड चार्म को बखूबी दर्शाती है। तो आइए देखते हैं उनके कुछ सबसे खूबसूरत फैशन मोमेंट्स, जिन्होंने उनके सिग्नेचर स्टाइल को परिभाषित किया है।
ग्लैमर इन ग्लिटर
पश्मीना ने एक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें वर्टिकल सिल्वर शिमर एक्सेंट्स थे। यह एक ऐसा लुक है, जो सादगी और चमक दोनों का संतुलन बनाए रखता है। डीप नेकलाइन और स्ट्रक्चर्ड फिट ने उनके ग्रेस को और निखारा, वहीं क्लासिक ब्लैक डियोर बैग ने पूरे लुक में लग्ज़री का टच जोड़ दिया है।
View this post on Instagram
A post shared by Pashmina Roshan (@pashminaroshan)
प्रेप्पी चिक इन चेक्स
ग्लैम से हटकर, पश्मीना ने गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाइब के साथ क्लासिक चेक्स को नया ट्विस्ट दिया है। अब देखिए न जिस तरह उन्होंने ब्लू प्लेड को-ऑर्ड सेट के साथ स्लीवलेस कॉलर क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट स्कर्ट पहना है, उसने स्मार्ट एलिगेंस का खूबसूरत उदाहरण पेश किया है। इसके अलावा पर्ल और क्रिस्टल चोकर उनके इस लुक को परफेक्ट कम्प्लीमेंट कर रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Pashmina Roshan (@pashminaroshan)
बोल्ड इन ब्लैक
इस स्ट्राइकिंग ब्लैक कट-आउट गाउन में पश्मीना का कॉन्फिडेंस और मॉडर्न ग्लैमर झलक उठा है। साथ ही थाई-हाई स्लिट और गोल्ड कफ एक्सेसरीज़ ने इस लुक में ड्रमैटिक फ्लेयर जोड़ दिया है। यह लुक रेड-कार्पेट सोफिस्टिकेशन को नए अंदाज़ में पेश करता है।
View this post on Instagram
A post shared by Pashmina Roshan (@pashminaroshan)
स्पोर्टी स्ट्रीट चिक
ऑफ-ड्यूटी लुक में पश्मीना ने कूल-गर्ल एस्थेटिक को बखूबी निभाया है। ब्लू चेकर्ड मेज शर्ट को उन्होंने व्हाइट प्लीटेड मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया है। प्रेप्पी और स्पोर्टी एलिमेंट्स का यह मिक्स लुक को कैज़ुअल के साथ रनवे-रेडी भी बनाता है।
View this post on Instagram
A post shared by Pashmina Roshan (@pashminaroshan)
द शाइनिंग स्टार
इस मनमोहक पोर्ट्रेट में पश्मीना रोशन एक मॉडर्न-डे एंचैंट्रेस के रूप में नज़र आती हैं। उनका गाउन एक शानदार ओम्ब्रे ट्रांज़िशन पेश करता है, जो गहरे, रहस्यमयी शेड, नेवी या प्लम से शुरू होकर बीच के इंटरमीडिएट ह्यूज़ से गुजरते हुए नीचे हल्के टोन पर खत्म होता है। यह स्मूद ग्रेडिएंट ऐसा एहसास कराता है, मानो वे खुद ट्वाइलाइट से उभर रही हों। यह एक ऐसा लुक है, जो रहस्य, नज़ाकत और रोशनी का सुंदर संगम है।
View this post on Instagram
A post shared by Pashmina Roshan (@pashminaroshan)