‘नागिन 7’ की नई नागिन बनीं प्रियंका चाहर चौधरी, ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर किया खुलासा

Updated: 03 Nov, 2025 06:08 PM

priyanka chahar chaudhary becomes the new naagin of naagin 7

अपने धमाकेदार लॉन्च पर प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा  मुझे आज भी याद है जब ‘बिग बॉस 16’ के दौरान एकता मैम ने कहा था कि उन्होंने अपनी अगली नागिन ढूंढ ली है और अब, जब उन्होंने अपना वादा निभाते हुए मुझे इस लीजेंडरी भूमिका के लिए चुना।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई महीनों की अटकलों, फैन थ्योरीज़ और नागमयी रहस्यों के बाद आखिरकार पर्दा उठ गया है! कलर्स ने अपने सबसे चर्चित शो ‘नागिन 7’ की नई नागिन का चेहरा उजागर कर दिया है और वह कोई और नहीं बल्कि मोहक, आत्मविश्वासी और करिश्माई प्रियंका चाहर चौधरी हैं! यह लॉन्च हुआ कलर्स के ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर, सलमान खान की मौजूदगी में वही मंच, जिसने प्रियंका को सीज़न 16 में देशभर में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया था, जब वह शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में शामिल हुई थीं। वह पल पुरानी यादों से भरा था एक बार फिर उसी मंच पर लौटना जिसने उन्हें घर-घर का नाम बनाया, लेकिन इस बार एक नए अवतार में भारतीय टेलीविज़न की सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक के रूप में।

अपने धमाकेदार लॉन्च पर प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा  मुझे आज भी याद है जब ‘बिग बॉस 16’ के दौरान एकता मैम ने कहा था कि उन्होंने अपनी अगली नागिन ढूंढ ली है और अब, जब उन्होंने अपना वादा निभाते हुए मुझे इस लीजेंडरी भूमिका के लिए चुना, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात है। कुछ भूमिकाएं ऐसी होती हैं जो एक अभिनेता को केवल किरदार नहीं, बल्कि उसकी क्षमता, उसकी आत्मा और उसकी सीमाओं को परखने पर मजबूर करती हैं ‘नागिन’ मेरे लिए वैसी ही भूमिका है। इस यूनिवर्स की ज़िम्मेदारी लेना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है, और मैं इसे पूरी लगन से निभाऊंगी। सलमान सर और करोड़ों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना किसी नियति से कम नहीं लगता। मैं कलर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स की बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह ‘ताज’ सौंपा एक ऐसी कहानी के साथ जो सच में ‘हिस-ट्री’ में दर्ज होने वाली है शुद्ध सर्पेन्टेनमेंट!”

‘नागिन’ ने अपने दस शानदार वर्षों में भारतीय टेलीविज़न पर फैंटेसी शोज़ का बादशाह बनकर राज किया है। 2015 में शुरुआत से लेकर आज तक, इस सीरीज़ ने अपने लीड एक्ट्रेसेस को टीवी की लेजेंड बना दिया  मौनी रॉय की दिव्य आभा, अदा खान की ताकत, और तेजस्वी प्रकाश का अप्रतिरोध्य आकर्षण अब इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जगह बना चुके हैं। अब, इस जादुई विरासत का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है  प्रियंका चाहर चौधरी के रूप में, नई नागिन अपने सिंहासन पर विराजमान हैं, तैयार हैं नागिन यूनिवर्स को उसके सबसे रोमांचक अध्याय में ले जाने के लिए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!