Edited By Auto Desk,Updated: 15 Nov, 2022 02:10 PM

"ज़ालिमा" अब हिट्ज़ म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
मुंबई। विनोद भानुशाली की हिट्ज़ म्यूज़िक द्वारा निर्मित और दीप मनी कंपोज़्ड नया सिंगल ‘ज़ालिमा’ आज रिलीज़ हो गया है। दीप मनी द्वारा रचित इस सोलफुल मेलोडी में कनिका मान और ऋषभ चौहान नज़र आ रहे हैं। ऋतिका बजाज द्वारा निर्देशित इस इमोशनल सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो आपकी आँखे नम कर देगा। इस सोलफुल गाने को प्रभजोत ने स्वरबद्ध किया है, और इसके बोल रूहकार ने लिखे हैं।
कनिका मान और ऋषभ चौहान की इंटेंस केमिस्ट्री, विश्वासघात और कैसे प्रेमी के जीवन को बंधनों में छोड़ देता है, आपको वीडियो के माध्यम से बांधे रखता है। अपनी रचना के बारे में बात करते हुए, दीप मनी कहते हैं, “जब रूहकार और मैं पहली बार जैम करने के लिए बैठे, तो संगीत और गीत एक-एक करके सटीक बैठने लगे। प्रभजोत की आवाज से संगीत और गीत के दर्द को महसूस किया जा सकता है।”