'मायसा' की कहानी को संवारेगा जेक्स बिजॉय का म्यूजिक, पोस्टर ने मचाया धमाल

Updated: 16 Oct, 2025 04:49 PM

rashmika mandanna fierce look unveiled in mysa music by jakes bejoy

फिल्म की म्यूजिक टीम और उनका म्यूजिक बहुत ही अच्छा लग रहा है और यह फिल्म की इंटेंसिटी और इमोशंस को और बढ़ाने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूरा साल अपने साथ बांधे रखने वाली थ्रिलिंग एक्शन फिल्मों को देखने के बाद, अब तैयार हो जाईए मैसा मायसा के लिए। बता दें कि फिल्म अपनी घोषणा से ही हर जगह चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म आदिवासी इलाकों की खूबसूरत जगहों पर बनाई गई है और इसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म मेकर्स ने अपडेट्स शेयर करने के साथ दर्शकों का उत्साह बनाए रखा है। ऐसे में अब उन्होंने एक नया अपडेट शेयर किया है जिसमें बताया गया कि म्यूजिक डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर जेक्स बिजॉय मायसा में शामिल हो रहे हैं और अपने म्यूजिक टेलनेट से फिल्म की कहानी को और शानदार बनाएंगे।

संगीत की दुनिया के जाने-माने नाम जेक्स बिजॉय अब मायसा में अपना खास म्यूजिक देने वाले हैं। वह कई कलाकारों, खासकर स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर ऐसा म्यूजिक बनाएंगे जो आदिवासी संस्कृति से जुड़ा होगा और साथ ही खूबसूरती से दर्शकों से कनेक्ट हो पाएगा। फिल्म की म्यूजिक टीम और उनका म्यूजिक बहुत ही अच्छा लग रहा है और यह फिल्म की इंटेंसिटी और इमोशंस को और बढ़ाने के लिए तैयार है। जेक्स बिजॉय पहले दुलकर सलमान की लोकाह और मोहनलाल की थुडाराम जैसी हिट फिल्मों के लिए म्यूजिक तैयार कर चुके हैं, ऐसे में फैंस अब उम्मीद कर सकते हैं कि उनका म्यूजिक मायसा की कहानी और इमोशंस को और दिलचस्प बनाने वाला है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by UnFormula Films (@unformulafilms)

हाल ही में मायसा के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें रश्मिका मंदाना का दमदार अवतार देखा जा सकता है। खून से सना चेहरा, उलझे हुए बाल और हाथ में कसकर पकड़ा हुए तलवार के साथ, रश्मिका की इंटेंसिटी ने तुरंत ही दर्शकों के बीच चर्चा शुरू कर दी है।

कहना गलत नहीं होगा कि सिर्फ पोस्टर ही दर्शकों में उत्साह भरने के लिए काफी है, जो फिल्म की रोमांचक कहानी की झलक देता है। अनफॉर्मूला फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस और रवींद्र पुल्ले द्वारा डायरेक्टेड मायसा को आदिवासी इलाकों की पृष्ठभूमि पर आधारित एक भावनात्मक एक्शन थ्रिलर बताया गया है। अपने अनोखी बैकड्रॉप, दमदार विजुअल्स और रश्मिका की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ, यह फिल्म एक थ्रिलिंग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है, जो दर्शकों के दिल और दिमाग में लंबे समय तक रहेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!