Web Series Review : जबरदस्त थ्रिल और हॉरर के ताने बाने से बुनी गई है 'अधूरा '

Updated: 07 Jul, 2023 07:59 AM

rasika dugal ishwak singh and rahul dev starrer adhura web series review

सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवीज और वेबसीरीज आजकल दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं l 'अधूरा ' भी इसी क्रम में एक ऐसी ही सुपरनैचुरल वेबसीरीज है जो 7 जुलाई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही हैl

Web Series : 'अधूरा ' (Adhura)
Cast : रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) , इश्वाक सिंह (Ishwak Singh), राहुल देव (Rahul Dev), जैमिनी पाठक(Jaimini Pathak)   Director: गौरव के चावला और अनन्या बनर्जी (Gaurav Chawla and Ananya Banerjee)

डारेक्टर: गौरव के चावला (Gauravv K Chawla) और अनन्या बनर्जी (Ananya Banerjee)
Rating : 4

Ott : अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

Web Series Adhura Review: सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवीज और वेबसीरीज आजकल दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं l 'अधूरा ' भी इसी क्रम में एक ऐसी ही सुपरनैचुरल वेबसीरीज है जो 7 जुलाई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही हैl इसकी कहानी को थ्रिल और हॉरर के ताने बाने से ऐसे बुना गया है कि दर्शकों को सीट से चिपकने पर मजबूर कर देगी अधूरा का निर्माण एमे एंटरटेनमेंट ने किया है। इसका निर्देशन गौरव के चावला और अनन्या बनर्जी ने किया है,  और इसकी स्टोरी और कांसेप्ट आनंद जैन का है l

कहानी
कहानी ऊटी के एक एलीट बोर्डिंग स्कूल की है जो स्वयं में एक भयानक और काली सच्चाई छिपाए हुए है इस स्कूल में रीयूनियन के लिए पुराने स्टूडेंट्स के एक बैच को बुलाया गया है। इस दौरान यह भी दिखाया गया है कि मौजूदा समय में स्कूल का एक स्टूडेंट वेदांत (श्रेणिक अरोड़ा)  किसी मानसिक डिसऑर्डर का शिकार है जिसकी वजह से सारे स्टूडेंट्स उसकी शिकायत डीन के सी स्वामी (के सी शंकर ) से करते हैं । सुप्रिया घोष (रसिका दुग्गल) वेदांत के व्यवहार को मानसिक डिसऑर्डर समझती  है और उसका इलाज करवाने पर जोर देती है । वहीं टीचर चन्दर प्रकाश (जैमिनी पाठक ) इसे भूत प्रेत का साया समझते हैं। अब इस रीयूनियन में आये पुराने स्टूडेंट्स एक के बाद एक सुसाइड करने लगते हैं। जिसकी जांच पुलिस अफसर बेदी (राहुल देव ) को सौंपी जाती है ।पूर्व स्टूडेंट्स में से एक स्टूडेंट अधिराज जय सिंह (इश्वाक सिंह) भी इस पहेली का रहस्य अपने ढंग से  पता लगाने कि कोशिश करता है । क्या अधिराज जय सिंह इस रहस्य से पर्दा उठा पायेगा, और अंत में क्या होता है  इसके लिए आपको 7 एपिसोड की  यह वेबसीरीज देखनी पड़ेगी जो 7 जुलाई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है ।  

एक्टिंग
वेब सीरीज में रसिका  दुगल , इश्वाक  सिंह , श्रेणिक  अरोड़ा और  पूजन  छाबड़ा के साथ साथ जैमिनी पाठक, के. सी शंकर और राहुल देव मुख्य भूमिकाओं में हैं l रसिका दुग्गल ने शानदार एक्टिंग की है l अपने चेहरे के हाव भाव बहुत ही बखूबी व्यक्त किये हैं l रसिका दुग्गल ऐसी कलाकार हैं जो किसी भी वेब सीरीज में अपनी मौजूदगी से जान डालने का दम रखती हैं l रसिका के किरदार में भी कई परते हैं जो देखने लायक हैंl इश्वाक सिंह ने अपनी तरफ से सौ फीसदी दिया हैl एक्सीडेंट का ट्रामा उन्होंने बखूबी अपने चेहरे पर व्यक्त किया है इसके अलावा अपने सबसे गहरे दोस्त कि मदद न कर पाने का मलाल भी पछतावे के रूप में चेहरे पर अच्छी तरह व्यक्त किया हैl राहुल देव ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया हैl स्कूप वेब सीरीज में एक शानदार वकील का किरदार निभाकर चर्चा में आये जैमिनी पाठक ने इस सीरीज में भी कमाल का अभिनय किया हैl एक सुलझे हुए टीचर की भूमिका में वे बहुत अच्छे लगे हैं l बाकी कलाकारों ने भी अपने अपने किरदार बखूबी निभाए हैं l

डायरेक्शन
गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने अपने निर्देशन के तहत सभी कलाकारों से अच्छा काम लिया है l हर शॉट और हर सीन जबरदस्त है l  ऊटी का खूबसूरत पहलू जहां बड़े ही कलात्मक ढंग से दिखाया गया है  वहीँ इसका रहस्यात्मक पहलू भी उतनी ही खूबसूरती से दिखाया गया हैl कहा जा सकता है कि निर्देशकों के मन में कहानी बिलकुल साफ़ थी, वे कहीं भी नहीं भटके , कहीं भी कहानी को कमजोर नहीं पड़ने दिया और पूरी की पूरी कहानी परदे पर जस की तस उकेर दी l यही मंझे हुए निर्देशक की पहचान हैl

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!