प्रेयर मीट में पत्नी हेमा मालिनी ने किया पति धर्मेंद्र के अधूरे सपने का खुलासा, सनकर रो पड़ेगा दिल

Edited By Updated: 12 Dec, 2025 12:45 PM

at a prayer meet wife hema malini reveals husband dharmendra unfulfilled dream

एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट का आयोजन किया। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आईं और धर्मेंद्र के अधूरे सपनों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उर्दू शायरी में रुचि रखते थे और अपनी...

बाॅलीवुड डेस्क : एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को दिल्ली में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट का आयोजन किया। इस समारोह में राजनीति और फिल्म जगत से कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। पूरे कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी बेहद भावुक दिखाई दीं और उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ी कई यादें लोगों के साथ साझा कीं।

धर्मेंद्र का अधूरा सपना - हेमा मालिनी ने किया खुलासा

प्रेयर मीट के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र के व्यक्तित्व का एक खास पक्ष समय के साथ सामने आया - उर्दू शायरी का उनका शौक। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र हर परिस्थिति में एक शेर सुना देते थे, जो उनकी खास पहचान बन चुकी थी।

हेमा ने बताया, 'मैंने उनसे कहा था कि आप इतनी खूबसूरत शायरी लिखते हैं, इसे किताब के रूप में प्रकाशित करवाना चाहिए। आपके चाहने वालों को यह बहुत पसंद आएगी।' उन्होंने आगे बताया कि धर्मेंद्र इस बात को लेकर गंभीर थे और किताब को लेकर प्लानिंग भी शुरू कर चुके थे, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।

प्यार और शादी पर बोलीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते की झलक भी साझा की। उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति के साथ मैंने कई फिल्मों में रोमांस किया, वही मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गए। हमारा प्यार सच्चा था। हमने हर स्थिति का सामना साथ मिलकर किया और शादी की।'

'यह दर्द मेरे लिए हमेशा का है' हेमा मालिनी

धर्मेंद्र की याद में बोलते हुए हेमा मालिनी के शब्द भर आए। उन्होंने कहा कि दुनिया उनके निधन से दुखी है, लेकिन उनके लिए यह कभी न मिटने वाला दर्द है। उन्होंने कहा, 'एक साथी के खोने का दर्द मैं हमेशा महसूस करूंगी। धरम जी का व्यक्तित्व विशाल था। चाहे कोई भी हो हर किसी से प्यार, सम्मान और अपनापन से बात करते थे।'

धर्मेंद्र का निधन

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। निधन के वक्त उनकी उम्र 89 वर्ष थी। 8 दिसंबर को वह अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए भावनाओं से भरा पल रहा, जहां उनकी यादों और उनके व्यक्तित्व को दिल से श्रद्धांजलि दी गई।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!