Janaawar - The Beast Within Review: कत्ल के बाद गायब सिर, 'जनावर' में छिपा है एक झकझोर देने वाला सच!

Updated: 26 Sep, 2025 10:29 AM

read here janaawar  the beast within review

यहां पढ़ें कैसी है जी5 की सीरीज जनावर - द बीस्ट विदइन...

वेब सीरीज- जनावर - द बीस्ट विदइन (Janaawar - The Beast Within)
स्टारकास्ट भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora), दीक्षा सोनालकर (Deeksha Sonalkar), भगवान तिवारी (Bhagwan Tiwari) और अतुल काले (Atul Kale)
प्लेटफॉर्म- जी5 (Zee5)
डायरेक्टर- शचिंद्र वत्स (Shachindra Vats)
रेटिंग- 3.5*
 
जनावर - द बीस्ट विदइन:
जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'जनावर - द बीस्ट विदइन' एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जिसे निर्देशक शचिंद्र वत्स ने निर्देशित किया है। आरंभ एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस सीरीज की कहानी रहस्यमयी हत्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है जहां हर कत्ल के बाद लाश का सिर गायब मिलता है। इस केस की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी निभाते हैं भुवन अरोड़ा जो एक पुलिस अफसर हेमंत कुमार की भूमिका में नजर आते हैं। इस सीरीज में आपको भुवन अरोड़ा के अलावा दीक्षा सोनालकर, भगवान तिवारी और अतुल काले भी नजर आएंगे। आइए जानते हैं सीरीज की कहानी....

कहानी
वेब सीरीज ‘जनावर’ की कहानी रहस्य और रोमांच से भरपूर है, जिसमें भुवन ने हेमंत कुमार नामक एक ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। कहानी की शुरुआत होती है जब हेमंत कुमार की पोस्टिंग छंद गांव में होती है, जहां एक के बाद एक खौफनाक हत्याएं हो रही होती हैं। इन हत्याओं की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लाश का सिर गायब होता है जिससे पूरे गांव में डर का माहौल बना होता है। केस हेमंत कुमार को सौंपा जाता है और वह पूरी लगन से इसकी जांच में जुट जाता है। जैसे-जैसे वह तह तक पहुंचने लगता है कहानी में चौंकाने वाले मोड़ आते हैं। जांच के दौरान सामने आने वाले राज इतने डरावने और अविश्वसनीय होते हैं कि खुद हेमंत कुमार भी हक्का-बक्का रह जाता है। हर कड़ी के साथ रहस्य और गहराता जाता है और अंत में असली कातिल का पता चलना दर्शकों को हैरान कर देता है। आखिर इस दिल दहला देने वाले कत्ल के पीछे कौन है, ये जानने के लिए आपको ‘जनावर’ देखनी होगी।

एक्टिंग
वेब सीरीज 'जनावर - द बीस्ट विदइन' मेंभुवन अरोड़ा ने मुख्य किरदार पुलिस अफसर हेमंत कुमार के रूप में शानदार अभिनय किया है। उन्होंने अपने किरदार में इस कदर खुद को ढाल लिया है कि हर सीन में उनकी गंभीरता, मजबूती और संवेदनाएं साफ झलकती हैं। उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को कहानी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है। दीक्षा सोनालकर ने हेमंत की पत्नी गरिमा की भूमिका को सजीव किया है और अपने सीमित लेकिन प्रभावशाली दृश्यों में वह पूरी तरह प्रभाव छोड़ती हैं। वहीं भगवान तिवारी और अतुल काले ने भी अपने-अपने किरदारों को ईमानदारी से निभाया है, जिससे सीरीज की संपूर्ण प्रस्तुति और भी मजबूत बनती है।

डायरेक्शन
वेब सीरीज 'जनावर - द बीस्ट विदइन' का डायरेक्शन शचिंद्र वत्स ने किया है और यह आरंभ एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित है। सीरीज का डायरेक्शन काफी प्रभावशाली है शचिंद्र वत्स ने कहानी के सस्पेंस और थ्रिल को बखूबी गढ़ा है और हर एपिसोड में दर्शकों की जिज्ञासा को बनाए रखने में पूरी तरह सफल रहे हैं। उन्होंने न केवल कहानी की गति को संतुलित रखा है बल्कि किरदारों की गहराई और माहौल की रहस्यमयता को भी बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारा है। ‘जनावर’ का निर्देशन इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है, जो इसे एक शानदार क्राइम थ्रिलर बनाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!