'महावतार नरसिम्हा’ का पहला गाना ‘Roar of Narsimha’ रिलीज, दैवी गर्जना से गूंजा माहौल

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 02:56 PM

roar of narasimha  released the sky resonated with divine roar

'रोर ऑफ नरसिम्हा' के साथ सुनाई दी नरसिम्हा की दिव्य गर्जना, पहला सॉन्ग हुआ रिलीज

मुंबई। अश्विन कुमार की आने वाली एनिमेटेड सीरीज़ महावतार नरसिंह जबरदस्त चर्चा में है। इसकी शानदार विज़ुअल्स और धमाकेदार पोस्टर्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। कलीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस सीरीज़ को हॉम्बले फिल्म्स प्रेज़ेंट कर रही है। ये प्रोजेक्ट महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत मानी जा रही है, जो भगवान विष्णु के अवतारों की महान कहानियों को स्क्रीन पर लाने वाला है।

मेकर्स ने महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की ग्रैंड सीरीज़ का ऐलान भी कर दिया है। इसमें सबसे पहले रिलीज़ होगी महावतार नरसिम्हा, जो 25 जुलाई 2025 को आएगी। इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) रिलीज़ होंगी। ये पूरी सीरीज़ भगवान विष्णु के दशावतारों की महागाथा को एक नए विजुअल अंदाज़ में पेश करने वाली है।

उत्साह चरम पर है और इसी बीच मेकर्स ने अब "रोर ऑफ नरसिम्हा " टाइटल से पहला सिंगल रिलीज़ कर दिया है। ये दमदार गाना एक साथ पांच भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में लॉन्च किया गया है।

इस जबरदस्त गाने के साथ मेकर्स ने एक नया थ्रिलिंग पोस्टर भी जारी किया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा —

"'दिव्य गर्जना अब गूंज उठी है!'

#MahavatarNarsimha का पहला सिंगल — #RoarOfNarsimha अब सभी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। सुनिए और महसूस कीजिए धर्म की हुंकार

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार कर रहे हैं और इसे क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर ये साझेदारी एक भव्य सिनेमाई अनुभव को दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी में है। बेहद दमदार विजुअल्स, भारतीय संस्कृति की गहराई, शानदार मेकिंग और दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ ये फिल्म 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। महावतार नरसिंह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रस्तुति है जो आज की पीढ़ी को भारत की प्राचीन विरासत से जोड़ने का काम करेगी। फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!